WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 यानी WPL के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए शैफाली वर्मा ने कमाल कर दिया। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए ताबड़तोड़ पारी का नजारा पेश किया और महज 31 गेंद में फिफ्टी जमा दी। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के कूटे। शैफाली वर्मा ने अपनी इस तूफानी पारी में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की तरह एक बॉलर के सिर के ऊपर से शानदार छक्का लगाया।
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से पारी का 9वां ओवर Asha Shobana लेकर आई थीं। इस ओवर की पहली गेंद पर शैफाली ने दो कदम निकालकर बॉलर के सिर के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। फिर अगली ही गेंद पर चौका बटोरा। इसके बाद इस ओवर की अंतिम गेंद पर भी शैफाली ने मिड विकेट एरिया में तूफानी छक्का ठोक दिया।
और पढ़िए – WPL 2023: खूबसूरत चेहरा…कातिल मुस्कान…तूफानी पारी खेल सोशल मीडिया क्रश बनी ये क्रिकेटर, जानें कौन है?
6️⃣4️⃣6️⃣ @TheShafaliVerma is dealing in boundaries here in Mumbai 😎🎆
Follow the match ▶️ https://t.co/593BI7xKRy#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/vXl5rOEgSh
---विज्ञापन---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
शैफाली वर्मा ने 84 रन बनाकर नाबाद हैं
अगर मैच की बात करें तो दिल्ली की टीम ने 14 ओवर का खेल होने तक 153 रन बना लिए हैं। सलामी जोड़ी के तौर पर मैग लेनिंग 64 जबकि शैफाली वर्मा 84 रन बनाकर नाबाद हैं। दिल्ली की टीम एक बड़े टोटल की तरफ तेजी से बढ़ रही है। शैफाली 44 गेंद में 84 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के अब तक लगाए हैं।
और पढ़िए – WPL 2023: हरमनप्रीत कौर की टीम ने पहले ही मैच में रच दिया इतिहास, IPL में भी नहीं हुआ ऐसा कारनामा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (wk), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजान कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By