---विज्ञापन---

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने बताया कौन है जिम्मेदार?

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका से 102 रन से मिली शिकस्त के बाद अपनी भड़ास निकाली और बताया कि हार का जिम्मेदार कौन था। उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों को ही हार का जिम्मेदार बताया।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 8, 2023 14:06
Share :
Sri Lanka Captain Dasun Shanaka
Sri Lanka Captain Dasun Shanaka

Sri Lanka Defeation From South Africa Review: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में हम सही लेंथ पर गेंदबाजी नहीं कर पाए। मुझे लगा था ये मैच बड़े स्कोर वाला मैच होगा और हुआ भी ऐसा ही, लेकिन हम रणनीति के अनुरूप गेंदबाजी नहीं कर पाए। जिसके कारण हमे हार का सामना करना पड़ा है। आगे हमे अपनी गेंदबाजी में और ज्यादा सुधार करने जरूरत है, जिस पर हम काम कर रहे हैं।” यह कहना है कि श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका का, जिन्होंने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका से 102 रन से मिली शिकस्त के बाद अपनी भड़ास निकाली और बताया कि हार का जिम्मेदार कौन था। उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों को ही हार का जिम्मेदार बताया।

यह भी पढ़ें: World Cup: भारत-पाक मैच के लिए दौड़ेगी स्पेशल ‘वंदे भारत’, आसानी से अहमदाबाद पहुंच सकेंगे दर्शक

मैच में साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ियों ने शतक लगाया

दरअसल, 5 अक्टूबर से शुरू हुए ICC वनडे विश्व कप में 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका पर 102 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाया। साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडन मारक्रम ने इस मैच में एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में शतक लगाने के साथ एडन मारक्रम वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन इसके विपरीत श्रीलंका का प्रदर्शन काफी खराब रहा।

यह भी पढ़ें: कोहली-धोनी के साथ मिलकर भारत में 700 करोड़ का फुटबॉल टूर्नामेंट कराएंगी अरबपति की पत्नी

श्रीलंका की पूरी टीम 326 रनों पर ही हो गई थी ढेर

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 428 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक 100, रासी वान डेर डुसेन 108 और मारक्रम 106 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, 428 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 44.5 ओवर में 326 रनों पर ढेर हो गई थी। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा केशव महाराज, रबाड़ा और मारको ने 2-2-2 विकेट अपने नाम किए।

First published on: Oct 08, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें