---विज्ञापन---

Women’s Asia Cup 2022: जीत की हैट्रिक दर्ज करने यूएई के खिलाफ उतरेगी भारतीय टीम, यहां देख सकेंगे लाइव

IND-W vs UAE-W: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia cup 2022) में आज भारत और यूएई की टीम के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच की शुरूआत दोपहर 1 बजे से होगी और टॉस दोपहर 12: 30 बजे होगा। मैच बांग्लादेश के सिलहट मैदान में खेला जाना है। अभी पढ़ें – […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 4, 2022 12:50
Share :
IND W vs AUS W
IND W vs AUS W

IND-W vs UAE-W: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia cup 2022) में आज भारत और यूएई की टीम के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच की शुरूआत दोपहर 1 बजे से होगी और टॉस दोपहर 12: 30 बजे होगा। मैच बांग्लादेश के सिलहट मैदान में खेला जाना है।

अभी पढ़ें टीम इंडिया के मिशन टी20 वर्ल्ड कप को लगा बड़ा झटका, बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, BCCI ने किया कन्फर्म

---विज्ञापन---

मैच से पहले ही भारतीय टीम का पड़ला भारी है। एक तरफ जहां भारतीय टीम श्रीलंका और मलेशिया के खिलाफ जीत के साथ मैदान में उतरेगी वहीं दूसरी तरफ मलेशिया की टीम श्रीलंका के सामने मिली करारी हार के साथ मैदान में उतरेगी।

कहां और कैसे देखें मैच
भारत बनाम यूएई का ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल या फिर Disney+hotstar पर लाइव देख सकते हैं। मुकाबला 1 बजे से शुरू होगा और टॉस 12:30 बजे होगा।

---विज्ञापन---

Indian Women’s Squad: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (wk), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़ , राधा यादव, के.पी. नवगीर रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।

अभी पढ़ें Happy Birthday Rishabh Pant:12 साल की उम्र में छोड़ा घर, गुरुद्वारे में बिताई रात, अपनी मेहनत से ऐसे बने बेखौफ ऋषभ पंत

UAE Women’s Squad: थीर्थ सतीश, ईशा रोहित ओझा, कविशा इगोदगे, नताशा चेरियथ, छाया मुगल, खुशी शर्मा, समायरा धरणीधरका, माहिका गौर, वैष्णव महेश

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 04, 2022 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें