Women’s Asia Cup 2022: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप में बांग्लादेश और यूएई के बीच खेले गए लीग मैच में बांग्लादेश के साथ बड़ा उलटफेर हो गया। इस दरअसल दोनों के बीच आज सुबह 9:30 बजे से मैच खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते वह रद्द हो गया। इस मैच के रद्द होने के कारण बांग्लादेश की महिला टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई और थाइलैंड ने वहां पर अपनी जगह पक्की कर ली।
बांग्लादेश को यूएई के खिलाफ ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच खेलना था। इस मैच को आसानी से जीतकर टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती थी क्योंकि उनका नेट रन रेट थाईलैंड से बेहतर था, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बारिश के कारण यह मैच रद्द हुआ और बांग्लादेश 5 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर रही। वहीं थाइलैंड ने 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अभी पढ़ें – ICC T20 Ranking: टी 20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा का धमाका, जेमिमा रोड्रिग्स ने लगाई लंबी छलांग
भारतीय टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पर
बता दें कि वुमेंस एशिया कप का आखिरी लीग मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। ये दोनों ही टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। इस मैच में अगर पाकिस्तान हारता है तो भारत ही टॉप पर मौजूद रहेगी। वहीं अगर पाकिस्तान जीतता है तो उसके पास टॉप पर आने का मौका है। वहीं बता दें कि पहला सेमीफाइनल 13 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल 13 अक्टूबर को दोपहर 12: 30 बजे से शुरू होगा। इन दोनों के विजेता 15 अक्टूबर 2022 को फाइनल खेलेंगे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By