---विज्ञापन---

Womens Ashes 2023: टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार किया गया शामिल

Womens Ashes 2023: महिला एशेज के तहत खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिला टीम का स्क्वाड जारी कर दिया है। जिसमें कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है। युवा बल्लेबाजी ऑलराउंडर डेनिएल गिब्सन को टी20 टीम में पहली बार कॉल-अप मिलने के बाद शामिल किया गया […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 28, 2023 16:58
Share :
Womens Ashes 2023
Womens Ashes 2023

Womens Ashes 2023: महिला एशेज के तहत खेली जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिला टीम का स्क्वाड जारी कर दिया है। जिसमें कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है। युवा बल्लेबाजी ऑलराउंडर डेनिएल गिब्सन को टी20 टीम में पहली बार कॉल-अप मिलने के बाद शामिल किया गया है। वहीं टी20 वर्ल्डकप से बाहर रहने वालीं इस्सी वोंग की भी वापसी हुई है।

इस्सी वोंग की वापसी

टी20 विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टी20 टीम से बाहर होने वालीं इस्सी वोंग की भी टीम में वापसी हुई। वोंग ने भारत में महिला प्रीमियर लीग में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस की खिताबी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

---विज्ञापन---

महिला एशेज T20I शेड्यूल

पहला टी20 मैच, 1 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
दूसरा टी20I, 5 जुलाई, द किआ ओवल, लंदन
तीसरा टी20I, 8 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन

महिला एशेज, T20I सीरीज के लिए इग्लैंड का स्क्वाड

हीथर नाइट (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट (उप-कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन। एमी जोन्स (विकेटकीपर), इस्सी वोंग, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डेनिएल व्याट

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jun 28, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें