Wimbledon 2023: दुनिया के सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में शुमार नोवाक जोकोविच विंबलडन 2023 में लगातर अपना जादू बिखेर रहे हैं। सर्बियाई स्टार प्लेयर ने मंगलवार को आंद्रे रुबलेव को क्वार्टरफाइनल में हराकर 12वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उनका अगला मुकाबला जननिर सिनर से होगा जो कि बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए – ‘सिर्फ पेस से काम नहीं चलेगा’, उमरान मलिक को लेकर ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
जैसे-जैसे नोवाक जोकोविच ऐतिहासिक जीत और नए मील के पत्थर हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं, वह अच्छी तरह से जानते हैं कि उनके सामने आने वाला प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी उन्हें रोकने के अलावा और कुछ नहीं चाहेगा।
जोकोविच ने की फेडरर की बराबरी
आंद्रे रुबलेव पर उनकी 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से जीत जोकोविच के लिए ऑल इंग्लैंड क्लब में लगातार 33वीं जीत थी, जिससे वह लगातार पांचवीं चैंपियनशिप और कुल मिलाकर आठवीं चैंपियनशिप के करीब पहुंच गए हैं। इन दोनों मामलों में उन्होंने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है।
24वें ग्रेंडस्लैम के करीब पहुंचे जोकोविच
सर्बिया के 36 वर्षीय जोकोविच भी करियर की 24वां ग्रेंड स्लैम हासिल करने की कोशिश में हैं। उन्होंने पिछले महीने फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल से आगे निकलकर 23वां स्थान हासिल करके पहले ही उस श्रेणी में पुरुषों की छाप छोड़ दी थी। फेडरर 20 ट्रॉफी के साथ सूची में अगले स्थान पर हैं।
और पढ़िए – हरमनप्रीत कौर ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 में मारी धमाकेदार एंट्री
जननिक सिनर से होगा मुकाबला
जोकोविच का अगला मुकाबला नंबर 8 वरीयता प्राप्त जननिक सिनर से होगा, जिन्होंने मंगलवार को रोमन सफीउलिन को 6-4, 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जोकोविच ने इटली के 21 वर्षीय खिलाड़ी सिनर के खिलाफ पिछली दोनों आमने-सामने की भिड़ंत में जीत हासिल की है। इसमें पिछले साल का विंबलडन क्वार्टर फाइनल भी शामिल है, जब जोकोविच ने पहले दो सेट गंवाए और फिर पांच सेट में दमदार वापसी कर जीत दर्ज की थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें