Virat Kohli Record Test Cricket: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भले ही भारतीय टीम हार गई हो लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरी पारी मे अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद विराट कोहली के नाम अब इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि भी हो गई है। खास उपलब्धि हासिल करते हुए विराट कोहली ने अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण को भी पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज
सेंचुरियन के मैदान पर विराट कोहली ने दूसरी पारी में 76 रनों की पारी खेली। अब विराट कोहली इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए है। इस मामले में विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली के नाम अब टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में 8790 रन हो गए है। जबकि वीवीएस लक्ष्मण के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8781 रन है।
Most runs for India in Test cricket:
Sachin Tendulkar – 15921
Rahul Dravid – 13265
Sunil Gavaskar – 10122
Virat Kohli – 8790*
VVS Laxman – 8781---विज्ञापन---Kohli becomes the 4th leading run getter for India in Test history. 👑 pic.twitter.com/WvluKNeXRX
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2023
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है। टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 15921 रन है, उनके इस रिकॉर्ड को आज तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। सचिन के अलावा राहुल द्रविड के नाम टेस्ट क्रिकेट में 13265 और सुनील गावास्कर के नाम 10122 रन है।
ये भी पढ़ें:- T20 Team: नहीं खेला एक भी टी20 फिर भी मोहम्मद शमी हुए शामिल, जानें टीम में किन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
सेंचुरियन टेस्ट में विराट ने बनाए 114 रन
सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने 38 और दूसरी पारी में 76 रन की पारी खेली। कुल मिलाकर पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 114 रन बनाए। दूसरी पारी में विराट कोहली काफी शानदार लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन दूसरे छोर से उनको किसी भी भारतीय बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। विराट कोहली एक तरफ खड़े रहे और दूसरी तरफ टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरते रहे। आखिर में विराट ने टीम इंडिया को इतनी बड़ी हार से बचाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विराट अपना विकेट खो बैठे।