नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच इस रविवार (28 अगस्त) को एशिया कप में महामुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों पक्ष पिछले साल टी 20 विश्व कप में के बाद पहली बार मिलेंगे। टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की टीम ने ग्रुप गेम में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच राजनीतिक तनाव के कारण पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक (आईसीसी) और महाद्वीपीय (एशिया कप) टूर्नामेंट तक ही सीमित हैं।
अभी पढ़ें – Ajinkya Rahane: फिर मैदान पर जलवा दिखाएंगे अजिंक्य रहाणे, इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बने कप्तान
वसीम अकरम ने किया खुलासा
इस मैच से पहले दोनों टीमों के पूर्व क्रिकेटर्स भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले के मैचों के कुछ रोचक किस्से शेयर कर रहे हैं, और इसी में एक किस्सा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी सुनाया है। उन्होंने 36 साल पुराने एक मैच का जिक्र किया, जिसमें उनकी टीम के खिलाड़ी एक समय रोना शुरू कर चुके थे।
जावेद मियांदाद का यादगार छक्का
1986 ऑस्ट्रल-एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा था और पाकिस्तान ने एक विकेट से यादगार जीत दर्ज की थी। यह वही मैच है, जिसमें चेतन शर्मा की गेंद पर जावेद मियांदाद ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई थी।
रो रहे थे पाकिस्तानी प्लेयर्स
वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे याद है कि मैं रनआउट हो गया था। तौसीफ अहमद ने सिंगल लिया और फिर मियांदाद ने वह किया। मैं तब युवा खिलाड़ी था। जाकिर खान और मोहसिन कमाल भी युवा खिलाड़ी थे। लेकिन दोनों नॉनस्टॉप रो रहे थे। मैंने उनसे कहा था तुम रो क्यों रहे हो भाई?’ उन्होंने जवाब दिया, ”हमें यह गेम जीतना है.”
इससे पहले बातचीत में कपिल देव ने खुलासा किया था कि हार का भारत के आत्मविश्वास पर हानिकारक प्रभाव पड़ा था और जब भी वह खेल में हार को याद करते हैं तब सो नहीं पाते।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें