---विज्ञापन---

Ajinkya Rahane: फिर मैदान पर जलवा दिखाएंगे अजिंक्य रहाणे, इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बने कप्तान

नई दिल्ली। टीम इंडिया के टेस्ट प्लेयर अजिंक्य रहाणे के फैंस के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर रहाणे मैदान पर खेलते दिखेंगे। अगले महीने से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी के लिए उन्हें वेस्ट जोन टीम ने अपना कप्तान नियुक्त किया है। वेस्ट जोन की टीम में शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 25, 2022 16:47
Share :
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

नई दिल्ली। टीम इंडिया के टेस्ट प्लेयर अजिंक्य रहाणे के फैंस के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर रहाणे मैदान पर खेलते दिखेंगे। अगले महीने से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी के लिए उन्हें वेस्ट जोन टीम ने अपना कप्तान नियुक्त किया है। वेस्ट जोन की टीम में शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं। खास बात ये है कि मुंबई के 9 खिलाड़ियों को वेस्ट जोन की टीम में चुना गया है।

अभी पढ़ें ‘वे बिना रुके रो रहे थे…’ पाकिस्तान टीम में था डर का माहौल, वसीम अकरम का खुलासा

---विज्ञापन---

8 सितंबर को शुरू होगा टूर्नामेंट

दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 8 से 25 सितंबर के बीच तमिलनाडु में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के जरिए टीम इंडिया में कमबैक करने के लिए अजिंक्य रहाणे जरूर रनों की बारिश करना चाहेंगे।

दिलीप ट्रॉफी में ये छह टीमें लेंगी हिस्सा

टूर्नामेंट में कुल 6 जोन (नॉर्थ जोन, सेंट्रल जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, साउथ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन) की टीमें हिस्सा लेंगी। वेस्ट जोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे, जबकि सेंट्रल जोन की अगुआई उत्तर प्रदेश के करण शर्मा संभालते नजर आएंगे।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें नया बल्ला, नए तेवर और प्रैक्टिस में लंबे-लंबे छक्के…आखिर PAK के खिलाफ क्या करने वाले हैं विराट कोहली?

कुछ इस प्रकार है वेस्ट जोन की टीम

वेस्ट जोन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान) (मुंबई), पृथ्वी शॉ (मुंबई), यशस्वी जायसवाल (मुंबई), श्रेयस अय्यर (मुंबई), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर) (मुंबई), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुश कोटियन (मुंबई), शार्दुल ठाकुर (मुंबई), राहुल त्रिपाठी (महाराष्ट्र), सत्यजीत बछव (महाराष्ट्र), हेत पटेल (गुजरात), चिंतन गाजा (गुजरात), जयदेव उनादकट (सौराष्ट्र), चिराग जानी (सौराष्ट्र), अतित सेठ (बड़ौदा)।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 25, 2022 02:20 PM
संबंधित खबरें