---विज्ञापन---

T20 World Cup 2022: ड्रेसिंग रूम में फफक-फफक कर रो पड़े ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा, टीम का मिला फुल सपोर्ट

T20 World Cup 2022: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने तूफान मचाते हुए 16 ओवर में ही […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 13, 2022 11:12
Share :
Rohit Sharma Crying T20 World Cup 2022
Rohit Sharma Crying T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने तूफान मचाते हुए 16 ओवर में ही 10 विकेट से जीत दिला दी। इंग्लैंड की इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों का चेहरा उतर गया और सभी मायूस नजर आए।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में हार के बावजूद टीम इंडिया बनेगी करोड़पति, विजेता और उप-विजेता पर भी होगी पैसों की बरसात

---विज्ञापन---

कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर आए आंसू

इंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद कोच राहुल द्रविड़ कप्तान रोहित शर्मा के पास डगआउट में बैठे थे। दोनों की आंखें लाल थीं, इतने में राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए उठे तो उन्होंने निराश हो रहे रोहित के कंधे पर हाथ रखकर हौसला दिया। उन्होंने रोहित की पीठ थपथपाई और फिर आगे चले गए। इसके बाद रोहित ने गर्दन झुका ली। कोच ने ऋषभ पंत की पीठ थपथपाते हुए उन्हें भी हौसला दिया। इसके बाद रोहित पंत से निराशाजनक भाव में कुछ कहते नजर आए।

डगआउट के बाद ड्रेसिंग रूम में भी रोए रोहित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया की हार के बाद सभी खिलाड़ियों को जब ड्रेसिंग रूम में बुलाया गया तो पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने स्पीच दी, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही बोलना शुरू किया वह रो पड़े। रोहित ने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को शुक्रिया कहा। रोहित इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए और बाकी टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शांत कराया।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: AB de Villiers की बड़ी भविष्यवाणी, बताया पाकिस्तान और इंग्लैंड में कौन जीतेगा वर्ल्ड कप

‘मैं बहुत निराश हूं’ – रोहित शर्मा

कप्तान रोहित ने इंग्लैंड से हार के बाद मैच प्रजेंटेशन में हर्षा भोगले से कहा था कि- आज जो हुआ, उससे मैं बहुत निराश हूं। हमने उस स्कोर को हासिल करने के लिए पिछले छोर पर अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन गेंदबाजी में हमने निराश किया। ये ऐसा विकेट नहीं था जिस पर 169 रन का स्कोर 16 ओवर में चेज किया जाता। रोहित ने कहा, हम गेंद से सही नहीं थे।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 12, 2022 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें