T20 world cup 2022: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की चोट पर बड़ा अपडेट आया है। टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने कहा कि राशिद खान की चोट गंभीर नहीं है। मैच के बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘राशिद खान कल स्कैन्स के लिए जाएंगे, ताकि चोट की स्थिति का पता चल सके, लेकिन उन्होंने कहा कि चोट गंभीर नहीं है। हेड कोच ने यह भी खुलासा किया है कि राशिद पीठ की चोट की समस्या के साथ वर्ल्ड कप खेलने आए हुए हैं।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: नो बॉल है…शाकिब-अल-हसन से भिड़ गए विराट कोहली, देखें वीडियो
फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते- हेड कोच
जोनाथन ट्रॉट ने अपने बयान में कहा कि ‘राशिद खान का ध्यान रखा जा रहा है। मेरे ख्याल से उनके घुटने में बल पड़ा है। वर्ल्ड कप में आने से पहले उनकी पीठ में भी समस्या थी। तो शायद यह दोबारा हुई है। मेरे ख्याल से वो ठीक हो जाएंगे। बहरहाल, हम कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन उम्मीद है कि कोई गंभीर चोट नहीं है।’
बाउंड्री बचाने के दौरान हुए थे चोटिल
राशिद खान श्रीलंका के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में श्रीलंकाई पारी पारी के 19वें ओवर में बाउंड्री रोकने गए थे, जहां उनका घुटना मैदान पर अटक गया था। इसके बाद वह मैदान के बाहर गए और तब काफी दर्द से जूझते हुए दिख रहे थे।
श्रीलंका के खिलाफ लिए थे 2 विकेट
चोटिल होने के बाद राशिद को टीम के फिजियो और साथी खिलाड़ी मैदान से बाहर लेकर गए, क्योंकि उन्हें खुद चलने में परेशानी हो रही थी। उस मैच में राशिद ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर के अपने कोटे में 31 रन देकर दो विकेट लिए थे।
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा
बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायी है। श्रीलंका के हाथों मंगलवार को मिली शिकस्त के बाद टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट चुका है।
मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान का टूर्नामेंट के सुपर-12 राउंड में सफर थम चुका है। अफगानिस्तान को अपना आखिरी ग्रुप चरण मैच गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, ऐसे में टीम कुछ सकारात्मक प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By