नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने अपने शुरूआती दोनों मैच जीत लिए हैं। जिसमें से सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मिली है। इस मैच में भारतीय टीम के चेज मास्टर विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेलकर सभी को अपना मुरीद बना लिया।
कोहली की इस पारी की तमाम एक्सपर्ट्स के बाद अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने भी तारीफ की है और कहा है कि कोहली को किसी को भी कुछ साबित करने की आवश्यकता नहीं है।
मेरे लिए ये एक सपने जैसा था- रोजर बिन्नी
दरअसल कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसीएशन द्वारा शु्क्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट कोहली की खुब तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘ मेरे लिए ये एक सपने जैसा था। इसका अंदाजा नहीं लगा सकते कि स्टेडियम में कोहली किस तरह से शॉट लगा रहे थे। ये शानदार जीत थी।
बिन्नी ने कहा कि आप इस तरह के मुकाबले नहीं देखते, जहां ज्यादातर समय मुकाबला पाकिस्तान के पक्ष में था, मगर अचानक भारत वापसी कर लें। ये खेल के लिए अच्छा है, क्योंकि फैंस ऐसे ही मुकाबले चाहते हैं। विराट कोहली की वापसी पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। कोहली क्लास प्लेयर हैं। वो दबाव में और भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
लगातार तीसरी जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया में जारी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा ब्रिगेड ने अपने पहले 2 मुकाबले जीत लिए। सबसे पहले उसने पाकिस्तान को हराया फिर नीदलैंड को मात दी। अब बारी साउथ अफ्रीका की है। भारत रविवार 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By