नई दिल्ली: टीम इंडिया आईसीसी टी 20 विश्व कप 2022 के आगामी सेमीफाइनल में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड के साथ भिड़ंत के लिए तैयार है। दोनों टीमें 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्रतिष्ठित खिताब हासिल करने के लिए 15 साल के इंतजार को खत्म करना चाहेगी।
भारत फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा!
वहीं पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच बुधवार को भिड़ंत होगी। इन दोनों सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया को न सिर्फ फाइनल खेलने बल्कि खिताब जीतने की बात कही है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि भारत फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। इसके साथ ही मुझे लगता है कि फाइनल में भारत जीतेगा।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: Ab De Villiers का दावा- ये दो टीमें खेलेंगी फाइनल, बताया- कौन जीतेगा वर्ल्ड कप
Four teams remain 🤩
It all begins at the SCG 🏟#T20WorldCup pic.twitter.com/wveJcXbXse
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 8, 2022
एबी बोले- सूर्य, विराट अच्छी फॉर्म में
एबी ने कहा- हर कोई अच्छा खेल रहा है। सूर्यकुमार अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं, विराट अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। हालांकि रोहित ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वह टीम में अपनी भूमिका में तब आएंगे जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता है। वह एक शानदार खिलाड़ी है। उन्होंने आगे कहा- भारत की पूरी टीम बहुत प्रतिभाशाली है। इसलिए मैं उनके लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक शानदार खेल की उम्मीद कर रहा हूं। जो मेरी राय में सबसे बड़ी परीक्षा है। मेरा मानना है कि अगर वे सेमीफाइनल जीतते हैं, तो वे ट्रॉफी जीतेंगे।
The unstoppable King Kohli. pic.twitter.com/FYXFebd6NQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 8, 2022
भारत का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड दोनों ने अब तक विश्व कप के सुपर 12 चरण में अपने प्रदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबले देखे जाएं तो टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। भारत-इंग्लैंड तीन बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए हैं। जिसमें दो बार भारत और एक बार इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। भारत-न्यूजीलैंड ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर हैं। डी विलियर्स की भविष्यवाणी सच भी हाे सकती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By