नई दिल्ली: इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने जब से टेस्ट क्रिकेट में एग्रेसिव क्रिकेट यानी ‘बैजबॉल’ को इंट्रोड्यूस किया तबसे दुनियाभर की कई टीमें बेखौफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती नजर आ रही हैं। जहां एक ओर भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ जमकर तूफान मचाया तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ तबाही मचाते नजर आ रहे हैं। दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने श्रीलंका को महज 166 रनों पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं।
बॉबीबॉल क्या नई बला है?
इमाम उल हक के 6 रन पर आउट होने के बाद शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक ने जमकर तबाही मचाई। दोनों बल्लेबाज लगभग 100 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने महज 16.1 ओवर में ही 100 रन ठोक डाले। इसके बाद से ही ‘बॉबीबॉल’ ट्रेंड कर रहा है। ये बॉबीबॉल क्या नई बला है? आइए जानते हैं…
बाबर आजम के निकनेम से बना बॉबीबॉल
दरअसल, पाकिस्तान और बाबर आजम के फैंस इसे बाबर के निकनेक ‘बॉबी’ से जोड़कर देख रहे हैं। उनका कहना है कि ये पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए नया दौर है, जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शामिल है। शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक की 42 गेंदों में 50 रन की पार्टनरशिप इसका एक उदाहरण है।
Effects of Bobby Ball🔥❤️. 100 runs comes up for Pakistan in just 16.4 Overs.#PAKvSL | #SLvPAK pic.twitter.com/VAbzmZpg6K
---विज्ञापन---— Ehtisham Siddique (@iMShami_) July 24, 2023
The Sir legend Shan Masood playing #BobbyBall . He just completed his fifty on just 44 balls with the sr 114. Wow 🔥❣️💯#PAKvSL #PakistanZindabad #ShanMasood pic.twitter.com/NieqGUSraz
— Zeshan Haider (@SyedZeshan56) July 24, 2023
It's Bobby ball era we're just living it. pic.twitter.com/5JcTO1yRsg
— Ayesha🥀 (@ayeshaxmulti) July 24, 2023
Interesting approach by Pakistani batters. Bobbyball! #PAKvSL pic.twitter.com/mUg3urrtuI
— Wanderer 804 (@Ahmeds4ys) July 24, 2023
https://twitter.com/HassanAbbasian/status/1683439940275695618
मैच के स्कोर की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 28.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। अब्दुल्लाह शफीक 99 गेंदों में 7 चौके-2 छक्के ठोक 74 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं कप्तान बाबर आजम 21 गेंदों में 8 रन बनाकर उतरेंगे। शान मसूद 47 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 51 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने स्टंप्स तक 21 रनों की लीड ले ली है।