SL vs PAK 1st Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका को पाकिस्तान ने 4 विकेट से हरा दिया। इस हार से श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने दुखी हैं। घर में मिली हार का जिम्मेदार उन्होंने बल्लेबाजों को ठहराया। करुणारत्ने ने साफ कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को और अधिक योगदान देना चाहिए था।
बल्लेबाजों पर निकाली भड़ास
पाकिस्तान के हाथों 4 विकेट से मिल हार के बाद करुणारत्ने ने अपने बयान में कहा कि ‘एक बार जब हमने टॉस जीता, तो हमें पता था कि उनके तेज गेंदबाज कैसे हैं। हमने शुरुआती विकेट खो दिए, शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के रूप में, हमें और अधिक योगदान देना चाहिए, हमें और अधिक योगदान देना चाहिए था और जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी।’
यह भी पढ़ें- बेडरूम में ध्यान रखेंगे ये बातें तो दनादन बरसेगा पैसा, पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्रेम
Imam-ul-Haq and Saud Shakeel expertly deal with Sri Lanka's spin as Pakistan begin their #WTC cycle with a W 👏 #SLvPAK
---विज्ञापन---👉 https://t.co/q2j3h8ljDE pic.twitter.com/yBDYmw9DW6
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 20, 2023
गेंदबाजों और डी सिल्वा की तारीफ की
करुणारत्ने ने गेंदबाजी डिपार्टमेंट की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टुकड़ों में हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, कभी-कभी हमने रन लुटाए। एक समूह के रूप में हमें उन क्षेत्रों के बारे में सोचना होगा, जिनमें हमें सुधार करना है और अधिक मेहनत करनी है। (धनंजय डी सिल्वा पर) वह जिम्मेदारी लेता है और हमेशा वही करता है, जिसकी टीम को जरूरत होती है। अन्य लोगों को आगे आकर बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज निसान मदुशंका ने 4 जबकि खुद कप्तान करुणारत्ने ने 29 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर कुसल मेंडिस 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। पहली पारी में 312 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने सउद शकील के दोहरे शतक के दम पर 461 रन बनाए थे। फिर श्रीलंका दूसरी पारी में 279 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान को इस मुकाबले में 131 रनों का टारेगटे मिला था, जिसे दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर मेहमान टीम ने हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें