---विज्ञापन---

रोहित के बाद क्या शुभमन गिल होंगे टीम इंडिया के कप्तान? पूर्व सलेक्टर ने दिया कट टू कट जवाब

Shubman Gill: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपने की मांग तेज है। कप्तान के विकल्प के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर और जसप्रीत […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 21, 2023 17:42
Share :
Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंपने की मांग तेज है। कप्तान के विकल्प के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह के नाम प्रमुख्यता से हैं।

दरअसल, भारतीय टीम एक दशक से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में कप्तान बदलने की मांग हो रही है। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि युवा खिलाड़ी के हाथों में कप्तानी जानी जाहिए जो लंबे समय तक टीम को संभाल सके और आईसीसी ट्रॉफी जितवा सके। इस लिस्ट में शुभमन गिल का नाम भी शामिल, हालांकि पूर्व चयनकर्ता भूपिंदर सिंह ने साफ कह दिया गिल को कप्तानी के रोल में देखना जल्दबाजी होगी।

---विज्ञापन---

अलगी बल्लेबाजी सनसनी बनने वाले हैं शुभमन गिल

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए भूपिंदर सिंह ने शुभमन गिल को लेकर कहा कि ‘मैं इस समय उसके लिए जल्दबाजी नहीं करूंगा। क्योंकि हम उसे देश के अगले दिग्गज बल्लेबाज के रूप में देखना चाहते हैं। अगर चीजें ठीक रहती हैं तो मुझे विश्वास है कि ये रहेंगी तो उसमें देश की अगली बल्लेबाजी सनसनी बनने की क्षमता है।’ इसके अलावा यदि वो महान बल्लेबाज बन गए तो हो सकता है कि एक कप्तान के तौर पर भी वो नजर आएंगे।’

कप्तान बनने के लिए खिलाड़ी में खुद काबिलियत होनी चाहिए

पूर्व चयनकर्ता भूपिंदर सिंह ने आगे कहा कि पहली बात यह है कि आप उन्हें जिस भी प्रारूप के लिए चुन रहे हैं, उन्हें टीम में अपनी जगह बनाए रखनी होगी, खुद को यकीन दिलाना होगा कि आप नियमित रूप से लगातार टीम के लिए खेलते रहेंगे’ आप किसी को कप्तानी में फिट करने के लिए प्लेइंग 11 में फिट नहीं कर सकते, खिलाड़ी में खुद वह काबिलियत होनी चाहिए, फिर वह सही कप्तान हो सकता है।’

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jun 21, 2023 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें