नई दिल्ली: भारत-कुवैत के बीच साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप के तहत मंगलवार को खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। टीम इंडिया यूं तो कुवैत पर हावी रही, लेकिन मैच के आखिरी मिनटों में बाजी पलट गई। टीम इंडिया के लिए 45वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने शानदार गोल कर 1-0 से बढ़त दिला दी थी, लेकिन 90वें मिनट में अनवर अली की ओर से खुद के ही गोलपोस्ट में गोल जाने के बाद स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। आखिरी वक्त तक गोल के लिए जद्दोजहद होती रही, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।
अनवर अली ने इस तरह पहुंचाया अपने गोलपोस्ट में गोल
आठ मिनट के इंजरी टाइम में दोनों टीमें 10-10 खिलाड़ियों से खेल रही थीं। इसी बीच कुवैत के काउंटर अटैक पर बॉल को क्लीयर करने के चक्कर में भारत के अनवर अली अपने ही गोल पोस्ट में गेंद को पहुंचा दिया। इससे कुवैत ने बराबरी कर ली।
Extremely unfortunate result in the end.
After dominating the game for more than 90 minutes, the #BlueTigers 🐯 had to settle for a draw 😔#INDKUW ⚔️ #SAFFChampionship2023 🏆 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/2rj2fyBAf4
---विज्ञापन---— Indian Football Team (@IndianFootball) June 27, 2023
सेमीफाइनल में पहुंची कुवैत
इस ड्रॉ के बाद कुवैत ने पॉइंट्स टेबल में 7 पॉइंट्स के साथ टॉप किया और वह सेमीफाइनल में पहुंच गई। जबकि दूसरे स्थान पर काबिज टीम इंडिया 7 पॉइंट्स के साथ पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने नेपाल को शिकस्त देने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। कुवैत का सेमीफाइनल मुकाबला मालदीव या बांग्लादेश से होगा।
Cricketer Yashasvi Jaiswal is in the stands supporting the Indian Football Team 🇮🇳⚽️ pic.twitter.com/u2ENa90uAB
— IFTWC – Indian Football (@IFTWC) June 27, 2023
यशस्वी जायसवाल ने किया चीयर
यह मैच बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में सुनील छेत्री ने अपने इंटरनेशनल करियर का 92वां गोल दागा। इस मौके पर आईपीएल स्टार यशस्वी जायसवाल भी मैच का लुत्फ उठाते नजर आए। उन्होंने तालियां बजाकर टीम इंडिया को चीयर किया।