नई दिल्ली: भारत-कुवैत के बीच साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप के तहत मंगलवार को खेले गए मुकाबले में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। टीम इंडिया कुवैत पर पूरी तरह से हावी रही, जिसका फायदा हाफ-टाइम से कुछ मिनट पहले मिला, जब छेत्री ने शानदार गोल किया। उन्होंने 45+2वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर मिले क्रॉस पर गोल दाग टीम इंडिया को बढ़त दिलाई थी। हाफ-टाइम तक भारतीय टीम ने कुवैत पर 1-0 की बढ़त बना ली थी।
भारतीय कोच इगोर स्टिमैक को दिखाया रेड कार्ड, फिर भिड़ गए खिलाड़ी
दूसरे हाफ में भी टीम इंडिया ने काउंटर अटैक जारी रखा, लेकिन इस दौरान दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ गए। हाफ टाइम के बाद भारतीय कोच इगोर स्टिमैक को रेफरी ने रेड कार्ड दिखाकर एक बार फिर मैदान से बाहर भेज दिया गया। स्टिमैक रेफरी के खेल के संचालन के तरीके से परेशान थे। उन्हें मैच अधिकारी ने आगाह किया था।
https://twitter.com/_beyours18/status/1673727679974240256
एक-दूसरे को धक्के देकर गिराया
इसके बाद भारत-कुवैत के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। ये नजारा 90वें मिनट के दौरान देखने को मिला। इस मामले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि पहले कुवैत का एक खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी को धक्का मारकर गिराता है, इसके बाद भारत का खिलाड़ी आकर उसे धक्का देकर गिरा देता है। इसके बाद दोनों टीमों के कई खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं। इसके बाद रेफरी ने कुवैत के हमाद अल कलाफ और भारत के रहीम अली को रेड कार्ड दिखाया।