नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रही SA20 लीग में दुनियाभर के बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खास बात यह है कि इसकी ज्यादातर फ्रेंचाइजी के मालिक आईपीएल के फ्रेंचाइजी ओनर ही हैं। इस बीच ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या लीग में एमएस धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना या टीम इंडिया के अन्य रिटायर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। हालांकि आईपीएल खेलते रहने तक कुछ खिलाड़ियों के लिए ये संभव नहीं, लेकिन लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ धोनी को लेकर काफी उत्साहित हैं। मीडिया इंटरेक्शन के दौरान स्मिथ से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने धोनी को साइन करने की संभावना के बारे में बड़ा बयान दिया।
और पढ़िए –BBL 2023: कहर बरपाती आई और सीधा स्टंप में घुस गई खतरनाक गेंद, बहुत दूर जाकर गिरी बेल्स, देखें
मौका मिला तो हिचकिचाएंगे नहीं
धोनी को साइन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर स्मिथ ने कहा कि वह बीसीसीआई और उसके नियमों का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर धोनी जैसे किसी व्यक्ति को लेने का मौका मिलता है, तो वह हिचकिचाएंगे नहीं। उन्होंने कहा- “उनके जैसा खिलाड़ी होना आश्चर्यजनक होगा, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा है हम हमेशा बीसीसीआई के साथ काम करते हैं और उसका सम्मान करते हैं। तथ्य यह है कि हमने उनके साथ अच्छे कामकाजी संबंध बनाए हैं। वे आईपीएल या विश्व कप जैसे आयोजनों को करने में बेहद अनुभवी हैं और SAT20 के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण संबंध होगा। हमारे दृष्टिकोण से हमने इसे देखा है। हमारे पास कुछ अवसर हैं।
प्रतिस्पर्धी क्रिकेट लीग बना सकते हैं
स्मिथ ने आगे कहा- एमएसडी बेहद अनुभवी हैं और मुझे लगता है कि SA20 के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण रिश्ता है। मुझे लगता है कि हम उनके साथ इस लीग को वास्तव में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट लीग बना सकते हैं। मुझे लगता है कि बहुत लंबे समय तक और बेहद पेशेवर प्रदर्शन करने वाले को बनाए रखने के लिए लीग में एक ऐसा स्तर लाएं जिस पर हमें गर्व होगा। स्मिथ ने स्वीकार किया कि वह किसी भी क्षमता पर धोनी जैसे किसी व्यक्ति को लेने के लिए उत्साहित होंगे। कई वर्षों तक उनके साथ और उनके खिलाफ खेला हूं। वे जानते हैं कि टीमों को कैसे चलाना है। वे जानते हैं कि किस प्रकार के खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं।
और पढ़िए –IPL 2023: सफेद दाढ़ी में एमएस धोनी का न्यू लुक वायरल, फैंस बोले- फायर है…
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें