---विज्ञापन---

BBL 2023: कहर बरपाती आई और सीधा स्टंप में घुस गई खतरनाक गेंद, बहुत दूर जाकर गिरी बेल्स, देखें

BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 का आज 49वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट बनाम होबार्ट हरिकेंस की टीम आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने एक कमाल की गेंद फेंकी, जिस पर बेन मैकडरमोट नाम का बल्लेबाज चारों […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 1, 2024 23:31
Share :
BBL 2023 Neser to Ben McDermott out Bowled by dangerous ball
BBL 2023 Neser to Ben McDermott out Bowled by dangerous ball

BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 का आज 49वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट बनाम होबार्ट हरिकेंस की टीम आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने एक कमाल की गेंद फेंकी, जिस पर बेन मैकडरमोट नाम का बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं।

इस तरह आउट हुए Ben McDermott

ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज माइकल नेसर अपनी टीम की तरफ से पारी का पहला ही ओवर लेकर आए थे। इस ओवर दूसरी गेंद पर ही उन्होंने Ben McDermott को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंद इतनी खतरनाक थी कि बल्लेबाज को हिलने तक का मौका नहीं मिला, उसे समझ ही नहीं आया कि आखिर गेंद स्टंप में घुस कैसे गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IPL 2023: सफेद दाढ़ी में एमएस धोनी का न्यू लुक वायरल, फैंस बोले- फायर है…

जानिए लाइव मैच का हाल

दरअसल, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं। जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना चुकी है। यहां से मैच जीतने के लिए 95 गेंद में 132 रनों की जररूत है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

होबार्ट हरिकेन्स प्लेइंग इलेवन- कालेब ज्वेल, बेन मैकडरमोट, ज़क क्रॉली, मैथ्यू वेड (w/c), टिम डेविड, डी आर्सी शॉर्ट, मिशेल ओवेन, फहीम अशरफ, जोएल पेरिस, नाथन एलिस, रिले मेरेडिथ

और पढ़िए –‘IPL के दौरान मेरे बगल में बैठें ऋषभ पंत…’, दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का अनुरोध

ब्रिस्बेन हीट प्लेइंग इलेवन- जोश ब्राउन, उस्मान ख्वाजा (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, मैट रेनशॉ, सैम हैन, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), जेम्स बाजले, माइकल नेसर, स्पेंसर जॉनसन, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू कुह्नमैन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(https://www.madisonavenuemalls.com/)

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 20, 2023 04:41 PM
संबंधित खबरें