---विज्ञापन---

IPL 2023: सफेद दाढ़ी में एमएस धोनी का न्यू लुक वायरल, फैंस बोले- फायर है…

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आईपीएल का शेड्यूल तो जारी नहीं हुआ है, लेकिन एमएस प्रैक्टि्स करने नेट्स में पहुंच गए। धोनी ने यहां अपने चिर-परिचित अंदाज में शॉट लगाए। 41 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 20, 2023 21:45
Share :
IPL 2023 MS Dhoni New Look
IPL 2023 MS Dhoni New Look

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आईपीएल का शेड्यूल तो जारी नहीं हुआ है, लेकिन एमएस प्रैक्टि्स करने नेट्स में पहुंच गए। धोनी ने यहां अपने चिर-परिचित अंदाज में शॉट लगाए। 41 साल के धोनी की फुर्ती के आगे उम्र भी मात खाती नजर आई। हालांकि उनके चेहरे की दाढ़ी ने क्रिकेट के गलियारों में चर्चा बढ़ा दी है।

सफेद दाढ़ी में न्यू लुक वायरल

देखते ही देखते धोनी का सफेद दाढ़ी में न्यू लुक वायरल हो गया। धोनी के फैंस इस न्यू लुक को भी जमकर पसंद कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि धोनी किसी भी लुक में रहें, उन्हें वे बेशुमार प्यार करते रहेंगे। अब वे आईपीएल में उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –‘IPL के दौरान मेरे बगल में बैठें ऋषभ पंत…’, दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का अनुरोध

https://twitter.com/HarshaObviously/status/1616357047737651202

कब शुरू हो सकता है आईपीएल?

यूं तो आईपीएल की आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे मार्च के अंतिम सप्ताह तक शुरू किया जा सकता है। इसे महिला आईपीएल के बाद शुरू किया जाएगा। वुमंस आईपीएल का आयोजन 4 से लेकर 26 मार्च तक कराया जा सकता है। इसके बाद 31 मार्च या फिर 1 अप्रेल से आईपीएल का नया सीजन शुरू हो सकता है। उल्लेखनीय है कि सीएसके ने कम से कम इस सीजन के लिए कहा है कि धोनी ही कप्तान रहेंगे। पिछले साल रवींद्र जडेजा को कप्तानी थमाने के बाद बीच सीजन जडेजा ने कैप्टेंसी लौटाने का फैसला लिया था। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।

और पढ़िए BBL 2023: कहर बरपाती आई और सीधा स्टंप में घुस गई खतरनाक गेंद, बहुत दूर जाकर गिरी बेल्स, देखें

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 20, 2023 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें