World Cup 2023, ENG vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इस मैच में दोनों टीमों के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप में डेब्यू कर रहे हैं। उन्ही में से एक हैं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र। उन्होंने अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाकर कमाल कर दिया है। यह उनका पहला वनडे शतक भी था। अगर एक खास वाकिये की बात करें तो उनका भारतीय टीम के दो पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से बेहद खास कनेक्शन भी रहा है।
रचिन रविंद्र भारत के खिलाफ इससे पहले कानपुर में कुछ साल पहले हुए टेस्ट मैच के बाद चर्चा में आए थे। उस मैच में उन्होंने पिच पर टिके रहते हुए अपनी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड को हारे हुए मैच में बचा लिया था और उस मैच को ड्रॉ करवा दिया था। अब एक बार फिर से वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चर्चा में हैं। अपने पहले मैच में ही उन्होंने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक का विकेट लेकर सुर्खियां बटोर लीं। इसके बाद 82 गेंदों पर शतक लगाया और वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने। साथ ही यह न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक भी रहा। अगर एक खास बात बताएं तो रचिन रविंद्र का नाम भी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखा गया है। इसके पीछे की एक बड़ी कहानी है।
A scintillating maiden hundred from young sensation Rachin Ravindra drives the New Zealand chase 🎉@mastercard milestones moments 🏏#CWC23 | #ENGvNZ
Details 👉 https://t.co/W7jLpfcuNm pic.twitter.com/wNFD4AEYWn
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 5, 2023
कैसे सचिन और द्रविड़ से मिला कीवी क्रिकेटर को नाम?
रचिन रविंद्र का जन्म वैसे तो न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में 18 नवंबर 1999 को हुआ था लेकिन उनके पिता भारतीय मूल के थे। उनके पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति है जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। 1990 के दशक में वह अपने काम के सिलसिले में भारत के बेंगलुरु को छोड़कर न्यूजीलैंड चले गए थे। वहीं फिर वह सेटल हो गए और कुछ सालों बाद रचिन का जन्म हो गया।
रवि कृष्णमूर्ति क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ व सचिन तेंदुलकर उनके पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक थे। ऐसे में उन्होंने जब बेटे रचिन का जन्म हुआ तो उनका नाम राहुल के नाम से Ra लिया और सचिन के नाम से Chin लेकर Rachin रख दिया। इस तरह न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाड़ी का नामकरण हो गया।
यह भी पढ़ें:-
World Cup को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, दर्शकों को मुफ्त में मिलेगी ‘मिनरल वाटर’