IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत पकड़ बनाती नजर आ रही है। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ही सेशन में आज भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई, उन्होंने कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। शमी के इस वीडियो को मोदी सरकार के मंत्री ने भी शेयर किया है, जो क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं।
सिंधिया ने शेयर किया शमी का वीडियो
दरअसल, मोदी सरकार में नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोहम्मद शमी का वीडियो शेयर किया है, उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि ‘शमी की बाल हिट होते ही स्टंप उड़ गया! क्या डिलीवरी है’। बता दें कि मोहम्मद शमी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
Stump flies as Shami strikes! What a delivery! #INDvsAUS
@MdShami11 @BCCI pic.twitter.com/tTvKb9w38W
---विज्ञापन---— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) February 9, 2023
शमी ने वॉर्नर को किया था क्लीन बोल्ड
मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर में वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। शमी ने गेंद को अंदर की तरफ स्विंग करवाया, जिस पर डेविड वॉर्नर पूरी तरह से चूक गए। वह गेंद को पढ़ ही नहीं पाए। जिससे गेंद सीधी वॉर्नर के स्टंप से टकराई। गेंद में इतनी रफ्तार थी कि स्टंप उखड़कर गुलाटी मारते हुए काफी दूर गिरा। जिसे इस मैच की अब तक की सबसे शानदार बॉल बताया जा रहा है। यहीं वजह रही कि सिंधिया ने भी शमी का यह वीडियो शेयर किया है।
क्रिकेट के बडे़ फैन हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया क्रिकेट के बड़े फैन हैं। वह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह अक्सर मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ जाते हैं। यानि क्रिकेट का उनसे बेहद लगाव हैं। वह अक्सर मैदान में मेच देखते हुए भी नजर आते हैं।