PAK vs SL 1st Test: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच समाप्त हो गया है। श्रीलंका के गाल में खेले गए मैच में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। बाबर आजम की टीम की जीत के हीरो युवा खिलाड़ी सऊद शकील रहे जिन्होंने दोहरा शतक जड़ते ही इतिहास रच दिया। उन्हें इस प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
मैच का लेखा-जोखा
मैच की बात करें तो इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 312 रन बनाए। टीम की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 122 रनों की पारी खेली। डी सिल्वा के अलावा 36 वर्षीय एंजेलो मेथ्यूज ने भी 64 रनों की शानदार पारी खेली।
जवाब में पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने दोहरा शतक जड़ा और आघा सलमान ने भी 83 रनों की पारी खेली। इसके कारण पाकिस्तान ने 461 रन बना दिए। रमेश मेंडिस ने 5 विकेट लिए। इसके बाद पाकिस्तान को 156 रनों की लीड मिल गई।
Another year, another brilliant win in Galle 😍#SLvPAK pic.twitter.com/u0k7IWhdE3
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 20, 2023
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका की टीम मात्र 279 रन ही बना पाई। एक बार फिर धनंजय (82) ने शानदार पारी खेली। पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला था। उन्होंने 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। टीम की तरफ से इमाम उल हक ने अर्धशतक बनाया।