नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ी वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं। जहां बाबर, रिजवान और हारिस जैसे खिलाड़ी वापसी करेंगे तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी चाहते हैं कि उन्हें भी मौका दिया जाएगा। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद और उमर अकमल चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) उनके साथ वैसा ही व्यवहार करे जैसा वे सर्किट में अन्य खिलाड़ियों के साथ करते हैं। पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 मैच खेलने वाले शहजाद ने जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में कहा कि वह फिर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।
जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे खेलने का मौका मिलेगा
अहमद से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की होड़ में कई सलामी बल्लेबाजों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- “पाकिस्तान क्रिकेट टीम की दौड़ सभी के लिए है। जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे खेलने का मौका मिलेगा।” उन्होंने कहा- “यह हर एक क्रिकेटर के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। मैं युवाओं को मौका देने के लिए तैयार हूं। मैं सैम अयूब से वास्तव में प्रभावित हूं और मैं चाहता हूं कि वह पाकिस्तान के लिए खेले, लेकिन कभी-कभी आपको इन युवाओं को तैयार करने के लिए अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होती है।”
शहजाद ने कहा कि उनकी फिटनेस को लेकर कोई शक नहीं है। खेल के तीनों प्रारूपों के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर शहजाद ने कहा, “मैं स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं चाहता। मैं सिर्फ अन्य खिलाड़ियों की तरह मेरे साथ ईमानदार व्यवहार चाहता हूं।”
मैं क्रिकेट को बहुत गंभीरता से लेता हूं
वहीं आखिरी बार 2019 में श्रीलंका के खिलाफ T20I मैच खेलने वाले 34 साल के उमर अकमल ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में उनका हालिया प्रदर्शन सबके सामने है। उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुनना चयन समिति पर निर्भर है। उन्होंने कहा- “मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए चयन का निर्णय पीसीबी और चयन समिति पर छोड़ता हूं। घरेलू क्रिकेट और विशेष रूप से पीएसएल में मेरा प्रदर्शन सभी के सामने है। मैं क्रिकेट को बहुत गंभीरता से लेता हूं, चाहे वह क्लब क्रिकेट हो, घरेलू क्रिकेट हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। जैसा कि आप देख सकते हैं मैं एक भी क्लब क्रिकेट खेल को मिस नहीं करता और अपना 100% देता हूं। मैं इस तरह का प्रदर्शन अंत तक जारी रखूंगा।”
क्रिकेट से संन्यास के बारे में पूछे जाने पर उमर अकमल ने कहा कि उनका निर्णय उनके फिटनेस पर बेस्ड होगा। अगर मुझे कभी भी लगता है कि मेरी फिटनेस अच्छी नहीं है, तो मैं संन्यास की घोषणा करूंगा। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने लंबे समय तक पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। वह तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर थे।
स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हैं उमर अकमल
ये वही उमर अकमल हैं, जो कुछ साल पहले स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंस चुके हैं। हालांकि दो साल पहले भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में उनका बैन 18 महीने से घटाकर 12 महीने कर दिया गया था। उमर ने तब कहा था कि उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग मामले की जानकारी पीसीबी को इसलिए नहीं दी क्योंकि उन्हें लगा कि सूचना गोपनीय नहीं रहेगी। उन पर 42 लाख 50 हजार पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। 20 फरवरी 2020 को स्पॉट फिक्सिंग मामले की जानकारी नहीं देने की वजह से उमर अकमल को क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया था।