नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले ओवर में ही शाहीन अफरीदी ने तहलका मचा दिया है। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही विकेट ले लिया।
शुरुआती झटकों के बाद कप्तान केन विलियमसन ने मोर्चा संभाल लिया। विलियमसन करारे शॉट खेल रहे हैं। मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर विलियमसन ने न्यूजीलैंड पारी का पहला छक्का लगाया। गेंद को इंतजार कर विलियमसन ने मिड-विकेट पर एक फ्लैट छक्का लगाया। ये बाउंड्री 28 गेंदों के बाद आई।
अभी पढ़ें – PAK vs NZ: नवाज की फिरकी में फंसे Glenn Phillips…1 रन की कीमत विकेट से चुकानी पड़ी…देखें VIDEO
न्यूजीलैंड का स्कोर 15 ओवर में 100 के पार पहुंच गया है, टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। आखिरी पांच ओवर में अब न्यूजीलैंड को बड़े शॉट खेलने होंगे तभी सेमीफाइनल में सम्मानजनक स्कोर बन पाएगा। अभी केन विलियमसन और डिरेल मिचेल क्रीज पर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की पहले बॉलिंग है, यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। ऐसे में अब कीवी टीम की नज़र बड़ा स्कोर बनाने पर है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऐसी है।।।
पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन आफरीदी
न्यूजीलैंड- फिन ऐलन, डिवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशाम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट
ग्रूप में टॉप पर न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो वह अपने ग्रूप में 7 अंकों के साथ टॉप करके सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वहीं पाकिस्तान चमत्कारी रूप से 6 अंकों के साथ ग्रूप में दूसरे नंबर पर रहकर यहां पर पहुंची हैं। न्यूजीलैंड की टीम का टॉप ऑर्डर अच्छा चला है लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है जो की उनके लिए चिंता का विषय हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं जो कि सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और टीम चाहेगी की इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ये दोनों बेहतर प्रदर्शन करें।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें