---विज्ञापन---

PAK vs NZ: Abrar Ahmed के जाल में फंस गए ब्रेसवेल, हिल भी नहीं पाए और खेल हो गया, देखें

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने वापसी कर ली है। न्यूजीलैंड ने 240 रन पर तीसरा विकेट गंवाया था और अब 42 रन के अंदर 3 और विकेट खो दिए हैं। पाकिस्तान के स्टार युवा स्पिनर अबरार अहमद के हाथ भी एक विकेट लगा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 3, 2023 10:46
Share :
PAK vs NZ live score Michael Bracewell lbw bowled Abrar Ahmed
PAK vs NZ live score Michael Bracewell lbw bowled Abrar Ahmed

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने वापसी कर ली है। न्यूजीलैंड ने 240 रन पर तीसरा विकेट गंवाया था और अब 42 रन के अंदर 3 और विकेट खो दिए हैं। पाकिस्तान के स्टार युवा स्पिनर अबरार अहमद के हाथ भी एक विकेट लगा है। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इस तरह आउट हुए माइकल ब्रेसवेल

माइकल ब्रेसवेल शून्य पर आउट हुए। उन्हें अबरार अहमद ने दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वह स्पिनर अबरार की फिरकी में फंस गए और विकेट खो दिया। अबरार की गेंद गिकर सीधा बल्लेबाज के पैड पर जा लगी, लिहाजा अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी और ब्रेसवेल को वापस डकआउट लौटना पड़ा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए BCCI ने कड़े किए मापदंड, आईपीएल के एक सीजन के प्रदर्शन से नहीं मिलेगी इंडिया की कैप

पाकिस्तान के लिए इन गेंदबाजों ने झटके विकेट

दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के लिए आगा सलमान ने 3 विकेट लिए। वहीं नसीम शाह ने 2 विकेट अपने नाम किए। 1 विकेट अबरार अहमद के खाते में गया।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान लाइव मैच स्कोर

अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 284 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर ईश सोढ़ी 1, जबकि टॉम ब्लंडेल 18 रन बनाकर नाबाद हैं।

और पढ़िए –PAK vs NZ: पड़कर स्टंप में घुस गई Agha Salman की गेंद…देखकर बल्लेबाज Daryl Mitchell का घूम गया माथा

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान– अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, हसन अली, नसीम शाह, मीर हमजा, अबरार अहमद

न्यूजीलैंड– टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, एजाज पटेल

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 02, 2023 05:22 PM
संबंधित खबरें