PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सोमवार से बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो गया है। यह मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के लिए Ajaz Patel ने पहली सफलता दिलाई। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर ही Abdullah Shafique को पवेलियन की राह दिखाई है।
दरअसल, एजाज पटेल की गेंद गिरकर बाहर गई, जिस पर बल्लेबाज ने आगे बढ़कर डिफेंस करने की कोशिश थी, लेकिन वह मिस कर गया और विकेटकीपर ने गिल्लियां उड़ा दीं। पलक झपकते ही Tom Blundell ने विकेट के पीछे खेल कर दिया और Abdullah Shafique निराश होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाए।
और पढ़िए – आपको मिस्टर 360 डिग्री किसने बनाया है? Suryakumar Yadav ने आखिरकार खोल ही दिया ये बड़ा राज
https://twitter.com/AaliHasan10/status/1607244707868086275?s=20&t=RQwbTme4G7aXxgMrCyKR0g
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर
फिलहाल पाकिस्तान के 4 विकेट गिर चुके हैं। 30 ओवर का खेल होने तक स्कोर 115 हो गया है। क्रीज पर कप्तान बाबर आजम 54, जबकि सरफराज अहमद 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
और पढ़िए – AUS vs SA: 65 हजार दर्शकों ने एक साथ Shane Warne को ऐसे किया याद, CA उनके नाम पर अवॉर्ड देगा
न्यूजीलैंड ने 1969 में पाकिस्तान को हराया था
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को उसके घर में 53 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से कराची के मैदान में उतरी है। न्यूजीलैंड ने 1969 में पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था। वहीं मेजबान टीम पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ मिली पिछली सीरीज की हार को भूलाकर नई शुरुआत करने के इरादे से खेल रही है।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By