---विज्ञापन---

PAK vs NZ: वापसी के लिए तैयार हुए हारिस रऊफ, इस नए गेंदबाज पर जताया भरोसा

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से 5 मैचों की टी-20 और 26 अप्रैल से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ वापसी के लिए तैयार हैं। रऊफ को हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 10, 2023 11:59
Share :
PAK vs NZ Haris Rauf
PAK vs NZ Haris Rauf

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से 5 मैचों की टी-20 और 26 अप्रैल से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ वापसी के लिए तैयार हैं। रऊफ को हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था। रऊफ ने कहा-मुझे लंबे समय के बाद आराम मिला है, इसलिए जब मैं मैदान पर वापस आऊंगा तो इससे मुझे मदद मिलेगी। मैं अब तरोताजा हूं और मेरा एनर्जी लेवल पहले से बेहतर है।

वनडे विश्व कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी

स्पीडस्टर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा- वनडे विश्व कप भी नजदीक है और इस सीरीज से हमें उसकी तैयारी करने में मदद मिलेगी। हम इस तथ्य के बारे में नहीं सोच रहे हैं कि न्यूजीलैंड की टीम में जाने-माने खिलाड़ी नहीं हैं। उनकी टीम में अभी भी इंटरनेशनल एक्सपीरियंस वाले खिलाड़ी हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – MI vs CSK: चेन्नई और मुंबई के बीच अब तक हुए हैं इतने हेड-टू-हेड मुकाबले, जानिए कौन किस पर रहा भारी

इहसानुल्लाह हमारे स्क्वाड के लिए एक अच्छा गेंदबाज

हालांकि रऊफ इस बात से खुश हैं कि पाकिस्तान के पास फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में पर्याप्त बॉलर हैं। उन्होंने कहा- तेज गेंदबाजों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और यह अच्छा है कि हमारे पास इस विभाग में बैकअप है। रऊफ ने नए फास्ट बॉलर इहसानुल्लाह की तारीफ कर कहा- इहसानुल्लाह हमारे स्क्वाड के लिए एक अच्छा गेंदबाज है। क्रिकेट की दुनिया पाकिस्तानी गेंदबाजों की बहुत तारीफ करती है।

पाकिस्तान की टी20 टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जमान खान

---विज्ञापन---

ODI टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर।

और पढ़िए – NZ vs SL: रजिथा की गेंद पर प्रमोद ने छोड़ा झोली में आया कैच, बल्लेबाज भी रह गया हैरान, देखें वीडियो

सीरीज शेड्यूल:

14 अप्रैल – पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय, लाहौर

15 अप्रैल – दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, लाहौर

17 अप्रैल – तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय, लाहौर

20 अप्रैल – चौथा टी20ई, रावलपिंडी

24 अप्रैल – 5वां टी20 इंटरनेशनल, रावलपिंडी

वनडे सीरीज

27 अप्रैल – पहला वनडे, रावलपिंडी

29 अप्रैल – दूसरा वनडे, रावलपिंडी

3 मई – तीसरा वनडे, कराची

5 मई – चौथा वनडे, कराची

7 मई – 5वां वनडे, कराची

T20I रात 9 बजे शुरू होगा; जबकि वनडे दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 08, 2023 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें