PAK vs ENG: पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। यहां टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड टीम के 14 सदस्यों को किसी अनजान वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स समेत टीम के कुल 14 सदस्य एक अज्ञात वायरस का शिकार हो गए हैं’।
बीमार हुए खिलाड़ियों को आराम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में 1 दिसंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच पर संकट के बादल छा गए हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम करीब 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंची है, लेकिन खिलाड़ियों के बीमार होने से इस सीरीज पर संकट खड़ा हो गया है।
खिलाड़ियों को किसी वायरस ने चपेट में लिया है
पहले खबर आई थी कि इंग्लैंड टीम के सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार पता चला है कि सभी खिलाड़ियों को किसी वायरस ने चपेट में लिया हुआ है। पाकिस्तानी और इंग्लिश मीडिया ने खबर की पुष्टि भी कर दी है। हालांकि वायरल से ग्रस्त सभी खिलाड़ियों का नाम सामने नहीं आया है।
और पढ़िए-IND vs NZ: T20 फॉर्मेट में किस नंबर पर खेलना चाहते हो? ऋषभ पंत ने बताई दिल की बात
कप्तान बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन बीमार
बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन इनमें शामिल हैं। बल्लेबाज जो रूट भी बीमार पड़े थे, लेकिन अब वे उबर गए हैं और बुधवार को प्रैक्टिस के लिए भी पहुंचे।
मैच से पहले खिलाड़ियों के ठीक होने की उम्मीद
इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता के हवाले से जानकारी दी गई है कि टीम के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए हैं। ये किसी दूसरे वायरस का शिकार हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि मैच से पहले ज्यादातर खिलाड़ी ठीक हो जाएंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें