---विज्ञापन---

PAK vs AFG: T-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, डेब्यू किए बिना ही बाहर हो गया ये खिलाड़ी

नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने 24 मार्च से शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों के साथ 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। राशिद खान टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। इसमें पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी सहित कुछ जाने-माने नाम […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 22, 2023 11:44
Share :
PAK vs AFG
PAK vs AFG

नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने 24 मार्च से शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों के साथ 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। राशिद खान टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। इसमें पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी सहित कुछ जाने-माने नाम शामिल हैं। हालांकि, सीनियर बल्लेबाज रहमत शाह और हजरतुल्लाह जजई को टीम से बाहर कर दिया गया है।

रहमत शाह बिना डेब्यू किए ही बाहर

37 साल के नबी ने टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी, उन्हें टीम में वापस बुलाया गया है। नबी के पास 104 T20I का अनुभव है। हालांकि उन्हें यूएई के खिलाफ श्रृंखला के लिए हटा दिया गया था, जहां वनडे के मुख्य खिलाड़ी रहमत शाह ने टी20ई टीम में जगह बनाई थी। शाह को टी20 में डेब्यू किए बिना ही पाकिस्तान श्रृंखला के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। ऑलराउंडर रहमत ने अब तक 6 टेस्ट और 88 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनका औसत 32.08 और वनडे में 38.06 का है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –आलोचकों की बोलती बंद, बाबर आजम को ये अवॉर्ड मिलते ही बन जाएगा रिकॉर्ड

कैस अहमद, दरवेश रसूली और मोहम्मद सलीम भी बाहर

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा- ‘हमारी टीम ट्रेनिंग कैंप में कड़ी मेहनत कर रही है। चयनकर्ताओं ने सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों का चयन किया है।’ “मुझे विश्वास है कि हमारी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी और हमारे देश को गौरवान्वित करेगी। हम अपनी टीम को श्रृंखला के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे विजयी होंगे।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS 3rd odi: चेन्नई में कोहली के पास धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका….बस बनाने होंगे इतने रन

संयुक्त अरब अमीरात श्रृंखला का हिस्सा रहे कैस अहमद, दरवेश रसूली और मोहम्मद सलीम टीम में शामिल नहीं हैं। नसीब खान ने कहा- “हम दो महान टीमों के बीच एक रोमांचक प्रतियोगिता की प्रतीक्षा कर रहे हैं। दोनों देशों में भावुक प्रशंसक हैं जो उत्साह और गर्व के साथ अपनी टीमों का समर्थन करते हैं।” “हम न केवल अपने क्रिकेट कौशल बल्कि दोस्ती और खेल भावना की भावना का भी प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं।”

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम :

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, सेदिकुल्ला अटल, नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजाई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक।

रिजर्व खिलाड़ी: नांगयाल खरोती, जहीर खान और निजात मसूद।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 21, 2023 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें