ODI World Cup 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद वेस्टइंडीज का सफर समाप्त हो गया है। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन का ऐसे अचानक टूर्नामेंट से बाहर होने पर हर किसी की अलग-अलग प्रतकिया सामने आई है। इसी पर नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीफन मायबर्ग ने विश्वकप के फॉर्मेट पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं और इसमें और टीमों को शामिल करने की मांग उठाई है।
मायबर्ग ने उठाई ये मांग
मायबर्ग का कहना है कि वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या सीमित होने से क्रिकेट खत्म हो रहा है। उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या को बढ़ाने की मांग की है। बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए 8 टीमों को सीधे एंट्री मिली है जबकि 2 टीम क्वालिफायर खेलकर शामिल होंगी।
इंस्टाग्राम पर डाली गई एक स्टोरी में उन्होंने कहा कि “सच्चाई यह है कि विश्व कप में टीमों की संख्या सीमित होने से क्रिकेट ख़त्म हो रहा है। यह बिल्कुल वैसा ही होना चाहिए जैसा इसमें लिखा है, विश्व कप!!! प्रतिस्पर्धा में कम से कम 16 टीमें होनी चाहिए। क्रिकेट को छोड़कर सभी खेलों में प्रतिभागियों की रुचि बढ़ रही है। बहुत दुख की बात है!!! WI (वेस्टइंडीज) को अभी भी विश्व कप में होना चाहिए।’
सुपर सिक्स में दो मैच हारी वेस्टइंडीज
वर्ल्ड कप क्वालिफायर में विंडीज़ ने अपने पहले तीन सुपर सिक्स मुकाबलों में से दो को खो दिया और भारत में होने वाले इस प्रमुख आयोजन के लिए उसकी क्वालीफाई करने की कोई संभावना नहीं रही। अभी भी दो मैच खेले जाने बाकी हैं, वेस्टइंडीज अपने गौरव के लिए लड़ेगा और टीम इंडिया के खिलाफ श्रृंखला पर अपना ध्यान केंद्रित करने से पहले व्यापक जीत का लक्ष्य रखेगा।