NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड ने पहली पारी 435 रनों पर घोषित की जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवा दिए है और टीम साउदी और टॉम ब्लंडेल क्रीज पर मौजूद हैं। जिसमें से साउदी लगातार ताबड़तोड़ शॉट्स खेल रहे हैं। उन्होने अभी तक 2 छक्के जड़ दिए हैं और एमएस धोनी के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टीम साउदी ने खड़े-खड़े जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, धोनी के रिकॉर्ड की करी बराबरी
न्यूजीलैंड के कप्तान टीम साउदी गेंदबाज के साथ साथ टेस्ट के एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं। इसका उदाहरण उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी के 40वें ओवर में दिया जब उन्होंने स्टूअर्ट ब्रॉड की गेंद पर खड़े-खड़े एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। ओवर की पांचवी गेंद ब्रॉड ने गुड लेंथ पर डाली जिसपर टीम साउदी ने बल्ला नीचे करके एक शानदार शॉट मारा और गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया।
ये साउदी का इस मैच का दूसरा छक्का था और इसी के साथ उन्होंने एमएस धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअल धोनी के टेस्ट करियर में 78 छक्के हैं और इस छक्क के साथ अब साउदी के भी टेस्ट करियर में 78 छक्के हो गए हैं। अगर वे इस मैच में एक और छक्का जड़ देते हैं तो वे धोनी को भी पीछे छोड़ देंगे।
That is some 𝗖𝗟𝗘𝗔𝗡 hitting 🏏
Tim Southee now equals MS Dhoni for number of Test match 6️⃣s with 78… #NZvENG pic.twitter.com/1qoa2odbMt
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) February 25, 2023
New Zealand Playing 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, नील वैगनर
और पढ़िए –ENG vs NZ: जो रूट हुए Harry Brook के फैन, ताबड़तोड़ बैटिंग पर कही बड़ी बात
England Playing 11: ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें