---विज्ञापन---

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले Cheteshwar Pujara का आनोखा अंदाज, आगे बढ़कर खेल रहे शॉट, देखें वीडियो

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 1 मार्च से होगी जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 25, 2023 22:37
Share :
IND vs AUS 3rd Test Cheteshwar Pujara
IND vs AUS 3rd Test Cheteshwar Pujara

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 1 मार्च से होगी जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और टीम 2-0 से आगे चल रही है। लेकिन इसके बावजूद टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्नर पुजारा के बल्ले से अभी तक कुछ खास रन नहीं आए हैं जो कि चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में वे चाहेंगे कि इंदौर टेस्ट में वे शतकों का सूखा खत्म करें और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के लिए तैयार रहें। इसके लिए वे मैच से पहले खूब पसीन बहा रहे हैं।

पुजारा ने खेले शानदार शॉट

बता दें कि शुक्रवार को स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो उपलोड किया, जिसमें वह जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए। इससे पहले भी पुजारा ने अपने अभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार शेयर किया है। इस वीडियो में पुजारा का अनोखा रुप नजर आ रहा है वे इसमें आगे बढ़कर गेंद पर शॉट मार रहे हैं और बता रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे ऐसे ही खेलने वाले हैं।

और पढ़िए – IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम Gujarat Titans को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

इंदौर टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

और पढ़िए – IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के लिए Travis Head ने भरी हुंकार, बताया ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ प्लान!

इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 25, 2023 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें