Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार स्पिनर नाथन लियोन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया की चर्चित टी20 लीग ‘बिग बैश लीग’ में अब वह मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ दिखेंगे। उन्होंने बिग बैश लीग 2025-26 तक यानी 3 साल के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स फ्रेंचाइजी के साथ करार किया है। अभी तक ये स्टार प्लेयर तीन बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर का हिस्सा था।
मेलबर्न स्टार्स के लिए भी खेल चुके हैं लियोन
नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले 5 साल से कोई टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन सीमित ओवरों में वह रेनेगेड्स के लिए बिग बैश में धमाल मचाते दिखेंगे। इससे पहले लियोन मेलबर्न स्टार्स के लिए भी खेल चुके हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ जुड़ने पर लियोन ने खुशी जाहिर की। इस टीम में पहले से ही उनकी टीम के साथ एडम जंपा मौजूद हैं।
Nathan Lyon has ended his association with Sydney Sixers.
He has now signed a three-year deal with Melbourne Renegades #BBL pic.twitter.com/0tihymX6GV
---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) August 4, 2023
नाथन लियोन ने जाहिर की खुशी
नाथन लियोन ने कहा ‘मैं मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा बनकर बिल्कुल रोमांचित हूं।'(मार्वल स्टेडियम) एक ऐसी जगह है, जहां मुझे गेंदबाजी करने में मजा आता है, यह थोड़ा स्पिन करता है। मैं वास्तव में अच्छी साझेदारी में ‘जैम्प्स’ के साथ जुड़ने और रेनेगेड्स प्रशंसकों के लिए एक शो पेश करने की उम्मीद कर रहा हूं।’
The 🐐 becomes a Renegade! 😍
Nathan Lyon has signed on for the next three seasons 📝 https://t.co/R5Vm6thjgB#GETONRED pic.twitter.com/nBtRVlwh6c
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) August 3, 2023
हमें ट्रॉफी जीतने के लिए योजना बनानी होगी
नाथन लियोन ने कहा कि मेरे कुछ बहुत अच्छे दोस्त हैं जो मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा हैं, और यही एक कारण है कि मैं यहां आना चाहता था। वहां वरिष्ठ खिलाड़ियों का एक अच्छा समूह है, जिनके साथ मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बहुत क्रिकेट खेला है। मेरी नजर में यह काफी शक्तिशाली टीम है। मुझे लगता है कि हमें बेंचमार्क ऊंचे स्थापित करने होंगे, फाइनल के लिए प्रयास करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हम जाएं और ट्रॉफी उठाने का प्रयास करें।’
नाथन लियोन का बिग बैश लीग में प्रदर्शन
नाथन लियोन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स का प्रतिनिध्व करके बीबीएल में अपना करियर शुरू किया था। हालांकि नेशनल टीम में व्यस्तता के चलते 35 साल के लियोन ने अब तक इस लीग में सिर्फ 38 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 7.18 की इकॉनमी से 44 विकेट चटकाए।
कब तक वापसी करेंगे नाथन लियोन?
नाथन लियोन फिलहाल चोट से उबर रे हैं। एशेज सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट में वह नहीं खेले। माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट समर में खेलेंगे। वहीं बिग बैश लीग में रेनेगेड्स के साथ 8 दिसंबर को अपना अभियान शुरू करेंगे।