---विज्ञापन---

MI Cape Town: मुंबई इंडियंस केपटाउन ने इस दिग्गज को बनाया बैटिंग कोच, साइमन कैटिच होंगे हेडकोच

MI Cape Town: अगले साल होने वाली साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) की टीम ‘एमआई केपटाउन’ भी शामिल है। गुरुवार को इस टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ के नामों की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच (Simon Katich) को हेड कोच नियुक्त किया है, जबकि साउथ अफ्रीका […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 15, 2022 16:00
Share :
MI Cape Town appointed simon katich as head and Hashim amla batting coach
MI Cape Town appointed simon katich as head and Hashim amla batting coach

MI Cape Town: अगले साल होने वाली साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) की टीम ‘एमआई केपटाउन’ भी शामिल है। गुरुवार को इस टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ के नामों की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच (Simon Katich) को हेड कोच नियुक्त किया है, जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला को बैटिंग कोच बनाया गया है।

अभी पढ़ें World Wrestling Championship: उलटफेर का शिकार हुईं, फिर रेपचेज मुकाबले में विनेश फोगाट ने रचा इतिहास

---विज्ञापन---

 

कैटिच ने हेड कोच बनने के बाद कहा, ‘मुंबई इंडियंस केप टाउन के मुख्य कोच के पद की पेशकश किया जाना सम्मान की बात है। एक नयी टीम बनाना हमेशा ही खास होता है, जिसमें कौशल निखारना और टीम संस्कृति तैयार करना शानदार होगा।’

जेम्स पैमेंट को फील्डिंग कोच बनाया गया है, जबकि रॉबिन पीटरसन को (MI Cape Town) टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। हेड कोच साइमन कैटिच को आईपीएल में कोचिंग का जबर्दस्त अनुभव है। वह केकेआर और आरसीबी के कोच रह चुके हैं।

हाशिम अमला बने मुंबई इंडियंस केपटाउन के बैटिंग कोच

मुंबई इंडियंस केपटाउन ने हाशिम अमला को अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है।
हाशिम अमला अपने करियर में 88 शतक लगा चुके हैं। इनमें से दो शतक उन्होंने आईपीएल में जड़े हैं। वहीं फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज जेम्स पामेंट को दी गई है।

मुंबई इंडियंस ने 5 बड़े खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

साउथ अफ्रीका टी 20 लीग के लिए मुंबई इंडियंस केपटाउन ने अभी तक पांच खिलाड़ियों के साथ करार किया है। इनमें कागिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद खान, सैम करन और लियम लिविंगस्टन शामिल हैं।

अभी पढ़ें T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा, टीम इंडिया को मैच हराने वाला ये दिग्गज हुआ बाहर!

आईपीएल की टीमों के पास मालिकाना हक

दरअसल, आईपीएल की तर्ज पर अगले साल से क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 लीग शुरू होने वाली है। इस लीग में अलग-अलग देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे। इस लीग की मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है, क्योंकि इस लीग की सभी 6 टीमों का मालिकाना हक आईपीएल (IPL) टीमों के पास ही है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Sep 15, 2022 03:01 PM
संबंधित खबरें