---विज्ञापन---

Nicholas Pooran ने बल्ले से मचाई तबाही, 10 गेंद में ठोक दिए 52 रन, छक्कों की कर दी बारिश, देखें वीडियो

MCL 2023: आईपीएल 2023 में बल्ले से जलवा बिखेरने वाले निकोलस पूरन इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं। एमआई न्यू यॉर्क टीम के लिए खेल रहे इस तूफानी बल्लेबाज ने 23 जुलाई को वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाई और 33 बॉल पर 62 रन ठोक दिए। पूरन की […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 12:08
Share :
MLC 2023 Nicholas Pooran (1)

MCL 2023: आईपीएल 2023 में बल्ले से जलवा बिखेरने वाले निकोलस पूरन इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं। एमआई न्यू यॉर्क टीम के लिए खेल रहे इस तूफानी बल्लेबाज ने 23 जुलाई को वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाई और 33 बॉल पर 62 रन ठोक दिए। पूरन की इस तूफानी बैटिंग की दम पर उनकी टीम एमआई न्यू यॉर्क ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया।

दरअसल, इन दिनों अमेरिका में मेजल लीग क्रिकेट खेला जा रहा है, जिसमें कई दिग्गज भी हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग का 13वां मुकाबला 23 जुलाई को खेला गया, जिसमें एमआई न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन फ्रीडम की टीमें आमने-सामने थीं। पहले खेलते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे।
161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई न्यूयॉर्क ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

---विज्ञापन---

पूरन ने उड़ाए गेंदबाजों के होश

एमआई न्यू यॉर्क के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे निकोलस पूरन ने मैच विनिंग इनिंग खेली। उन्होंने अपनी पारी में कुल 4 चौके और 6 छक्कों के साथ 62 रन बनाए। पूरन ने तूफानी बैटिंग करते हुए ओबस पिएनार की जमकर कुटाई। उनके एक ओवर में पूरन ने 22 रन बटोर लिए। पूरन ने मैदान की चारों दिशाओं में शॉट खेले और गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरन ने 10 गेंद पर 6 छक्के और 4 चौके लगाए। इस तरह उन्होंने बाउंड्री से ही 52 रन बटोर लिए।

आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में थे पूरन

निकोलस पूरन आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे। उन्हें मिनी ऑक्शन में 16 करोड़ की भारी कीमत देकर टीम में शामिल किया गया था। 12 मैचों में उन्होंने 29.20 की औसत और 173.81 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 292 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला था।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 24, 2023 05:06 PM
संबंधित खबरें