MCL 2023: अमेरिका में नई टी20 मेजर क्रिकेट लीग का आयोजन शुरू हो गया है। अब इस लीग में आईपीएल के लिए खेल चुके इमरान ताहिर भी धमाल मचाते नजर आंएंगे। उन्हें टेक्सास सुपर किंग्स ने अंबाती रायुडू की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। टेक्सास फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर इमरान ताहिर का स्वागत किया और लिखा कि ‘इमरान ताहिर फिर से पीली जर्सी में’।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे अंबती रायडू ने हाल ही में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सह–मालिकाना हक वाली टीम टेक्सास सुपर किंग्स ने इमरान ताहिर को साइन किया। है। इस टीम ने अपना पहला मुकाबला भी खेल लिया है, जिसमें उसने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 69 रनों से हराया।
https://twitter.com/TexasSuperKings/status/1679540499240357888?s=20
टी20 का ताहिर को है भरपूर अनुभव
इमरान ताहिर सीनियर खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल के अलावा दुनियाभर में होने वाली टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। ताहिर ने 5 बार की चैंपियन टीम के लिए 27 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने 35 विकेट झटके हैं, इस दौरान वे 2018 और 2021 की विजेता टीम का भी हिस्सा भी रहे है। अपने आईपीएल करियर में ताहिर ने कुल 59 मैच खेले और 82 विकेट हासिल किये।
इमरान ताहिर का टी20 करियर
इमरान ताहिर के टी20 करियर की बात करें तो इस चैंपियन गेंदबाज ने टी 20 क्रिकेट में 378 मुकाबलों में 6.98 की इकॉनमी दर से 469 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 बार 4 विकेट तो 3 बार पांच विकेट हॉल लिया है।
टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings)
टेक्सास सुपर किंग्स – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर, डैनियल सैम्स, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, रस्टी थेरॉन, केल्विन सैवेज, लाहिरू मिलंथा, मिलिंद कुमार, सामी असलम, कैमरून स्टीवेन्सन, कोडी चेट्टी, जिया शहजाद, सैतेजा मुक्कमल्ला