LPL 2023: इन दिनों श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। इस लीग में एक से बढ़कर एक परफॉर्म देखने को मिल रहे हैं। लीग के 5वें मुकाबले में 28 साल के टिम साइफर्ट ने कमाल कर दिया। उन्होंने विस्फोटक पारी खेलते हुए 74 रन ठोके और अपनी टीम को मुकाबले में एकतरफा जिता दिया। इस लीग में साइफर्ट गाले टाइटंस का हिस्सा हैं, उन्होंने मंगलवार को बी-लव कैंडी के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, जिस पर फैंस झूमते दिखे।
टिम साइफर्ट ने बनाए 74 रन
टिम साइफर्ट अपनी टीम गाले टाइटंस के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे। उन्होंने क्रीज पर आते ही तबाही मचाई और गेंदबाजों की ‘लंका’ लगा दी। इस खिलाड़ी ने मैदान के चारों कोनों में चौके-छक्के लगाए और 39 गेंद पर 74 रन ठोक डाले। न्यूजीलैंड से आने वाले इस खिलाड़ी ने 5 चौके और 5 छक्के ठोके।
Tim Seifert made a name for himself in the LPL. Relive some his power hitting!#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/ZoZoelQ9wH
— LPL – Lanka Premier League (@LPLT20) August 1, 2023
---विज्ञापन---
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो लंका प्रीमियर लीग 2023 का पांचवां मुकाबला गाले टाइटंस और बी-लव कैंडी के बीच खेला गया, जिसमें गाले ने 83 रनों के शानदार जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए 20 ओवर में गाले ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। 181 रनों के टारगेट के जवाब में बी-लव कैंडी की टीम 17.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 97 रनों पर सिमट गई।