नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान इन दिनों लंका प्रीमियर लीग में खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि वे एक मैच के दौरान चोटिल हो गए, लेकिन इस दौरान एक मुकाबले में उन्होंने इतना शानदार कैच पकड़ा कि जिसने भी देखा उसने दांतों तले अंगुली दबा ली। लंका प्रीमियर लीग (LPL) में आजम खान के इस कैच ने कमेंटेटरों को भी चौंका दिया।
चौथे ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा गाले ग्लेडिएटर्स और कैंडी फैल्कंस के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। कैंडी फैल्कंस के लिए आंद्रे फ्लेचर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। जैसे ही नुवान तुषारा ने चौथे ओवर की पहली गेंद डाली, फ्लेचर के बल्ले ने बॉल को छुआ और गेंद स्लिप की ओर उड़ गई। बॉल आते देख आजम खान ने शानदार डाइव लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़कर फ्लेचर को पवेलियन रवाना कर दिया।
और पढ़िए - IND vs BAN: ‘पुजारा को उप कप्तान के रूप में देखकर हैरान…’, मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल
https://twitter.com/OneCricketApp/status/1602268946539110401?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1602268946539110401%7Ctwgr%5E74363b338281dbd72a167ac20738858ac6912111%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketpakistan.com.pk%2Fen%2Fnews%2Fdetail%2Fwatch-azam-khans-spectacular-catch-in-lpl
पिता मोईन खान की झलक
एलपीएल के तीसरे संस्करण में गाले ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले आज़म पाकिस्तान के लिए तीन टी 20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनमें अपने पिता मोईन खान की झलक देखने को मिलती है। कमेंटेटर्स ने आजम खान की कलाबाजी की सराहना की। एक कमेंटेटर ने कहा, "एक बहुत प्रसिद्ध विकेटकीपर मोइन खान का बेटा, जो पाकिस्तान का कोच है।" "एक्रोबेटिक, आसान नहीं है। शानदार कैच।
IPL 2023 Mini Auction के लिए 405 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, बेन स्टोक्स, शाकिब अल हसन समेत ये स्टार खिलाड़ी शामिल
सिर में लग गई गेंद
इस कैच को लपकने के बाद आजम खान को सिर में गेंद लग गई थी। चोट ज्यादा थी, जिसके चलते आजम को स्टेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। आजम खान की सेहत में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन टीम की ओर से बताया गया है कि आजम खान अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। आजम को कैंडी के एक अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उनकी सीटी स्कैन हुई थी, फिलहाल वह अगले 24 घंटे तक डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान इन दिनों लंका प्रीमियर लीग में खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि वे एक मैच के दौरान चोटिल हो गए, लेकिन इस दौरान एक मुकाबले में उन्होंने इतना शानदार कैच पकड़ा कि जिसने भी देखा उसने दांतों तले अंगुली दबा ली। लंका प्रीमियर लीग (LPL) में आजम खान के इस कैच ने कमेंटेटरों को भी चौंका दिया।
चौथे ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा गाले ग्लेडिएटर्स और कैंडी फैल्कंस के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। कैंडी फैल्कंस के लिए आंद्रे फ्लेचर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। जैसे ही नुवान तुषारा ने चौथे ओवर की पहली गेंद डाली, फ्लेचर के बल्ले ने बॉल को छुआ और गेंद स्लिप की ओर उड़ गई। बॉल आते देख आजम खान ने शानदार डाइव लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़कर फ्लेचर को पवेलियन रवाना कर दिया।
और पढ़िए – IND vs BAN: ‘पुजारा को उप कप्तान के रूप में देखकर हैरान…’, मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल
पिता मोईन खान की झलक
एलपीएल के तीसरे संस्करण में गाले ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले आज़म पाकिस्तान के लिए तीन टी 20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनमें अपने पिता मोईन खान की झलक देखने को मिलती है। कमेंटेटर्स ने आजम खान की कलाबाजी की सराहना की। एक कमेंटेटर ने कहा, “एक बहुत प्रसिद्ध विकेटकीपर मोइन खान का बेटा, जो पाकिस्तान का कोच है।” “एक्रोबेटिक, आसान नहीं है। शानदार कैच।
IPL 2023 Mini Auction के लिए 405 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, बेन स्टोक्स, शाकिब अल हसन समेत ये स्टार खिलाड़ी शामिल
सिर में लग गई गेंद
इस कैच को लपकने के बाद आजम खान को सिर में गेंद लग गई थी। चोट ज्यादा थी, जिसके चलते आजम को स्टेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। आजम खान की सेहत में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन टीम की ओर से बताया गया है कि आजम खान अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। आजम को कैंडी के एक अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उनकी सीटी स्कैन हुई थी, फिलहाल वह अगले 24 घंटे तक डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें