---विज्ञापन---

‘मैं शर्मिंदा हूं’ फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बावजूद इस एक बात को लेकर दुखी हैं Lionel Messi, जानें

FIFA World Cup 2022 Lionel Messi: कतर में खेला गया फीफा वर्ल्ड कप 2023 अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और विश्व के सबसे बड़े फुटबॉलर में से एक लियोनल मेसी के लिए किसी सपसे से कम नहीं था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना को सालों बाद विश्वकप जिताया और अपनी झोली में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 31, 2023 15:13
Share :
Lionel Messi FIFA World Cup 2026

FIFA World Cup 2022 Lionel Messi: कतर में खेला गया फीफा वर्ल्ड कप 2023 अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और विश्व के सबसे बड़े फुटबॉलर में से एक लियोनल मेसी के लिए किसी सपसे से कम नहीं था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना को सालों बाद विश्वकप जिताया और अपनी झोली में एक और बड़ी ट्रॉफी कर ली। इस विश्वकप में जीत के बाद वे बेहद खुश है लेकिन नीदरलैंड के साथ खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में जीत के बाद जो उन्होंने किया उसके लिए उन्हें खेद है।

विश्वकप जीतने के बावजूद इस बात के लिए दुखी हैं मेसी

दरअसल लियोनेल मेसी ने कतर में विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना की जीत के दौरान और बाद में अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त किया है।9 दिसंबर को 2-2 से ड्रॉ के बाद पेनल्टी पर जीत के बाद मेसी और उनके साथियों की उनके एक्शन के लिए खूब आलोचना हुई थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – सुरेश रैना से बोली हरमनप्रीत कौर Thank you bhai ‘आपकी यह बात बहुत मायने रखती है’

पेरिस सेंट-जर्मेन के इस स्टार खिलाड़ी ने 73वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करने का जश्न नीदरलैंड के कोच लुइस वान गाल के सामने दौड़कर और कान पर हाथ रखकर मनाया।मेसी ने खेल के बाद दावा किया कि वान गाल ने मैच से पहले अर्जेंटीना का अपमान किया था।

---विज्ञापन---

‘मैंने जो किया वो मुझे पसंद नहीं आया’- मेसी

इस घटना को लेकर एक इंटरव्यू में मेसी ने कहा कि “मुझे पता था कि वान गाल ने क्या कहा था, लेकिन यह क्षण भर में हुआ,मैंने जो किया वह मुझे पसंद नहीं आया, इसके बाद जो हुआ वह मुझे पसंद नहीं आया। ये घबराहट के क्षण हैं और सब कुछ बहुत जल्दी होता है।”

और पढ़िएजिस पिच पर पांड्या भड़के उसे लेकर क्या कहते हैं Michael Bracewell, जानिए

बता दें कि लियोनेल मेसी विश्व कप जीत के बाद नीदरलैंड के कोचिंग स्टाफ के साथ तीखी नोकझोंक में शामिल थे।
मेस्सी कथित तौर पर मैच के बाद एक इंटरव्यू के दौरान नीदरलैंड के गोल स्कोरर वॉट वेघोरस्ट पर चिल्लाए और कहा कि “तुम मूर्ख को क्या देख रहे हो? वहां वापस जाओ।” इसी पर मेसी ने अब खेद व्यक्त किया है।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jan 31, 2023 11:09 AM
संबंधित खबरें