---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने मेसी को किया किस, भौचक्के रह गए Messi, फैंस ने लिए चटकारे

Journalist kissed Messi: लियोनेल मेस्सी दुनिया के सबसे विख्यात फुटबॉलर में से एक हैं। दुनिया भर में उनके करोड़ों फैन फॉलोइंग है। जब वह मैदान पर खेलते हैं, तो पूरा स्टेडियम मेसी-मेसी की आवाज से गूंज उठता है। अगर ऐसे खिलाड़ी को कोई किस कर ले, तो फैंस की खुशी तो बढ़नी ही है। दरअसल […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Sep 21, 2023 08:53
Journalist kisses Messi
इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने मेसी को किया किस।

Journalist kissed Messi: लियोनेल मेस्सी दुनिया के सबसे विख्यात फुटबॉलर में से एक हैं। दुनिया भर में उनके करोड़ों फैन फॉलोइंग है। जब वह मैदान पर खेलते हैं, तो पूरा स्टेडियम मेसी-मेसी की आवाज से गूंज उठता है। अगर ऐसे खिलाड़ी को कोई किस कर ले, तो फैंस की खुशी तो बढ़नी ही है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान एक पत्रकार ने लियोनेल मेस्सी को कैमरे के सामने किस कर लिया। इससे मेस्सी भी हैरान हो जाते हैं, देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले अश्विन का X पर बड़ा ऐलान, फिर शुरू होगा ये चर्चित क्रिकेट शो

---विज्ञापन---

मेजर लीग सॉकर 2023 में खेलेंगे मेसी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनेल मेस्सी वर्तमान में अपनी टीम इंटर मियामी के साथ मियामी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। मेस्सी मेजर लीग सॉकर 2023 टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। इस दौरान मुकाबले में मेसी एक बार फिर से मैदान पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। इंटर मियामी का अगला मुकाबला टोरंटो एफसी से होने वाला है। इस कड़ी में अर्जेंटीना के पत्रकार मिग ग्रेनाडोस ने इंटरव्यू के दौरान लियोनेल मेस्सी को किस कर लिया। इस वाक्य के बाद मेसी पत्रकार को देखने लगे और पत्रकार भी मेसी को देखने लगे। मेसी ने हंसते हुए इंटरव्यू जारी रखा।

पढ़ें फैंस के फन्नी कमेंट्स

पाब्लो नाम के सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि ये मेसी के लिए काफी नॉर्मल लग रहा है। वहीं, एक अन्य यूजर्स ने इस घटना को घृणित और शर्मनाक बताया है। एक यूजर्स ने कहा कि अब मुझे समझ आया कि सऊदी अरब ने लियोनेल मेस्सी को सीआर एंड पर हस्ताक्षर करने से क्यों मना कर दिया। वहीं, कुछ अन्य फैंस हैं, जो पूछ रहे हैं कि मेसी का बॉडीगार्ड कहां है। इससे साफ है कि मेसी को किस करने का बाद उनके फैंस खूब चटकारे ले रहे हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Sep 21, 2023 08:45 AM

संबंधित खबरें