IPL 2023: गुजरात टाइटन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर आईपीएल 2023 के 51वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की धमाकेदार साझेदारी की। साहा ने एकतरफ बल्लेबाजी में अपना जलवा बिखेरा वहीं जब वे फाल्डिंग करने आए तो उनसे एक बड़ी भूल हो गई।
दरअसल फील्डिंग के दौरान जल्दबाजी के चक्कर में जीटी के विकेट कीपर ऋद्धिमान साहा अपना ट्राउजर उलटा पहनकर मैदान पर उतर गए थे। मैदान पर एंट्री करते ही उन्हें इसका अहसास हो गया था, मगर समय ना होने के कारण वह उलटे ट्राउजर के साथ ही फील्डिंग करने लगे। इसके पीछे की वजह अब उन्होंने बताई है जिसका वीडियो आईपीएल ने भी शेयर किया है।
और पढ़िए – GT vs LSG: करामाती राशिद खान….,बिजली की रफ्तार से दौड़े और पकड़ लिया कमाल का कैच, देखें वीडियो
तो इस वजह से उल्टा ट्राउजर पहनकर उतरे ऋद्धिमान साहा
दरअसल मैच में 68 रनों की पारी खेलने के दौरान साहा को थोड़ी इंजरी हो गई थी। जिसके चलते वे फील्डिंग करने नहीं उतर रहे थे। अगर ऐसा होता तो केएस भरत और इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आ रहे अल्जारी जोसेफ एक साथ स्ब्सटीट्यूट के लिए उतरते जो कि नियमों के तहत गलत था जिसके चलते अंपायर ने इससे इंकार कर दिया।
अंपायर के निर्णय के बाद तुरंत साहा को बुलाया गया। इस पर साहा ने बताया कि वे ड्रेसिंग रूम में खाना खाकर दवाई लेने वाले थे और साथ ही उनकी निडलिंग हो रही थी। ऐसे में जल्दबाजी के चक्कर में वे ट्राउजर को देखना भूल गए और उल्टा ही पहनकर आ गए। हालांकि दो ओवर बाद वे बाहर चले गए और केएस भरत ने ही मैच में कीपिंग की।
An explosive start 💥
💯-run opening partnership 🤝
Funny changing room incident 😃Wicketkeeper-batters KS Bharat & @Wriddhipops relive it all post @gujarat_titans' remarkable win 👌🏻👌🏻 – By @Moulinparikh
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #GTvLSGhttps://t.co/wCq2vx216a pic.twitter.com/AzH26DOc3k
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
और पढ़िए – IPL 2023: पहला कवर के ऊपर से, दूसरा गेंदबाज के सिर के ऊपर से, शुभमन गिल ने उड़ाए बिश्नोई के होश, देखें वीडियो
प्लेऑफ में पहुंचने के करीब पहुंची गुजरात टाइटंस
बता दें कि इस मैच में लखनऊ को मात देते ही गुजरात ने अपनी टॉप की पोजीशन बरकरार रखी है। उनके अब 16 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ के लिए क्वालिफिकेशन कंफर्म करने के लिए सिर्फ एक मैच जीतना है। टीम अपने बचे हुए तीन मैचों में भी जीत दर्ज कर टॉप-2 में रहना चाहेगी।