GT vs LSG: आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को जीत के लिए 228 रन का टारगेट दिया है। जवाब में लखनऊ को काइल मेयर्स और डिकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। मेयर्स ने तेज 48 रन बनाए। उन्हें मोहित शर्मा ने राशिद खान के हाथों कैच कराया। राशिद खान का कैच कमाल का कैच पकड़ा।
गिरते हुए लपका कैच
मोहित शर्मा की धीमी गेंद थी और मेयर्स हुक के लिए गए। डीप स्क्वॉयर लेग पर खड़े राशिद खान ने बिजली की रफ्तार से दौड़ लगाई और डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका। राशिद ने गिरते हुए गेंद को अपने दोनों हाथों से पकड़ लिया। ये आईपीएल का अब तक का सबसे बेहतरीन कैच बताया जा रहा है।
Exceptional grab 😎
The @gujarat_titans needed a special effort to break the opening partnership & @rashidkhan_19 does exactly that 🙌#TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/ldRQ5OUae8
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 227 रन बनाए हैं। शुभमन गिल अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 94 रन की पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए। अपनी पारी के दौरान गिल ने 7 छक्के और दो चौका लगाया। ओपनर ऋद्धिमान साहा ने 43 बॉल पर 81 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 51 बॉल पर 94 रन की पारी खेली। दोनों ने 74 बॉल पर 142 रन की साझेदारी की।