---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘यह एक अलग शुभमन गिल…’, टीम के ‘प्रिंस’ की इनिंग से गदगद हुए कप्तान हार्दिक

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार रात को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। इस हार से RCB प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। बेंगलुरु के खिलाफ शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेली। अकेले अंत तक डटे रहे और मैच को जिताकर ही लौटे। […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 22, 2023 12:53
Share :
IPL 2023 Shubman Gill Hardik Pandya

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार रात को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। इस हार से RCB प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। बेंगलुरु के खिलाफ शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेली। अकेले अंत तक डटे रहे और मैच को जिताकर ही लौटे। शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेली। इस तूफानी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के लगाए। उनकी पारी से कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आए।

‘यह एक अलग शुभमन गिल है’

हार्दिक ने कहा कि गिल जानता है कि जब वह उन क्रिकेट शॉट्स और बल्लेबाजों की तरह बल्लेबाजी करता है, तो यह एक अलग शुभमन गिल है। आज उसने जिस तरह के विकल्प चुने और जिस तरह की जगहों पर वह हिट कर रहा था, एक गेंदबाज को वह कोई मौका नहीं देता।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: ‘चेन्नई में चेन्नई के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा’, विराट का सपना तोड़ गिल ने धोनी की टीम को ललकारा

हम अच्छा खेल रहे हैं-हार्दिक

हार्दिक ने कहा- लड़कों में जो शांति थी वह कमाल की थी। हम गति को जारी रखना चाहते थे। गिल ने कमाल की पारी खेली है। जिस तरह कि इनिंग उसने खेली यही उसे बहुत खास बनाता है और दूसरे बल्लेबाज को भी उससे आत्मविश्वास मिलता है। विराट की विशेष पारी, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम डेथ बॉलिंग के लिए बहुत जल्दी चले गए। मैं लड़कों से इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकता। पिछले साल, हमने अच्छा प्रदर्शन किया, सब कुछ हमारे हिसाब से चला। यह साल हमारे लिए एक अलग चुनौती थी। हम उम्मीद कर रहे थे कि लोग हमें चुनौती देंगे। लड़कों ने जबरदस्त जज्बा दिखाया। इसका श्रेय सभी लड़कों को जाता है जिस तरह से उन्होंने पूरे समय कड़ी मेहनत की।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: रोहित ने रचा इतिहास, मुंबई के लिए 5000 रन बनाने वाले बने पहले बैटर

बेकार गई विराट की पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 197 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 61 गेंदों में 101 रन की पारी खेली। लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें सपोर्ट नहीं मिला। 198 रन का टारगेट गुजरात ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: May 22, 2023 08:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें