IPL 2023: आईपीएल 2023 में श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना कमाल कर रहे हैं। जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर ये बॉलर सीएसके के लिए मैच विनर बनकर उबरा है। इस खिलाड़ी को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में श्रीसंत ने कहा कि सीएसके को ब्रावो का रिप्लेसमेंट मिल गया है। अगर वो बल्लेबाजी करने में सक्षम रहते हैं तो फिर ब्रावो के परफेक्ट रिप्लेसमेंट होंगे।’
एस श्रीसंत ने आगे कहा कि पथिराना के पास जो विकेट लेने की क्षमता है वो काफी शानदार है। उनके पास बेहतरीन यॉर्कर के अलावा स्लोअर बॉल भी काफी अच्छी है। उन्हें रीड करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने भी यही कहा है कि जिन गेंदबाजों का एक्शन मुश्किल होता है उन्हें पिक करना भी काफी मुश्किल हो जाता है।’
लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं पथिराना
दरअसल, मथीशा पथिराना पिछले कुछ मैचों से बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनके प्रदर्शन से श्रीसंत काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने इस गेंदबाज की तारीफ में कहा कि पथिराना ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है। यहां तक कि जब वो टीम के लिए नहीं खेल रहे थे, तब भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा था। धोनी ने हर एक खिलाड़ी को तैयार रहने के लिए कहा था।’
इस सीजन मथीशआ पथिराना का प्रदर्शन
इस सीजन मथीशा पथिराना ने कमाल की बॉलिंग की है। उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 37 रन देकर 3 विकेट थे। वह अभी तक 8 मैचों में वो 13 विकेट ले चुके हैं। खास बात ये है कि वह 12 विकेट उनके डेथ ओवर्स में ले चुके हैं। वह इस सीजन डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ड्वेन ब्रावो भी डेथ ओवर्स में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे और काफी विकेट चटकाते थे।