IPL 2023, RR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से किया जाना है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद ही जरुरी है। मैच में हार मिलते ही दोनों का ही सफर इस सीजन में समाप्त हो जाएगा।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का सफर
राजस्थान ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिनमें टीम को 6 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के पास अभी 12 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है। टीम को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।
राजस्थान के टॉप परफॉर्मर्स
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए हैं। उनके खाते में अब तक 575 रन है। उनके नाम एक शतकीय पारी भी है। वहीं गेंदबाजी में चहल ने 21 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
पंजाब को इस सीजन में अब तक खेले गए 13 मैचों में 6 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के पास फिलहाल 12 पॉइंट्स हैं। पंजाब किंग्स को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है।
पंजाब किंग्स के टॉप परफॉर्मर्स
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन टीम के कप्तान शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ 10 ही मैच खेले हैं और इसमें 356 रन बना दिए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह ने संभाल रखी है। उन्होंने 13 मैच में 16 विकेट लिए हैं।
Dharamshala Pitch Report: कैसी है धर्मशाला की पिच?
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के पक्ष में होती है। यहां पर पहले बैटिंग करते हुए 170 से ज्यादा रन बनते हैं। धर्मशाला में हालांकि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं माना जाता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बैटिंग करते नजर आ सकती है।
RR vs PBKS Head to Head: कौन किसपर भारी?
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें 11 मुकाबले पंजाब ने जीते हैं वहीं 14 पर राजस्थान ने जीत दर्ज की है। दोनों के बीच आखिरी मैच 5 अप्रेल 2023 को खेला गया था जिसमें पंजाब ने 5 रनों से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे/मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।