---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2023: अश्विन को ओपनिंग करते देख चौंके फैंस, 10 साल पहले भी हो चुका है ऐसा, जानिए उस मैच में क्या हुआ था

नई दिल्ली: आईपीएल में कब कौनसा सरप्राइज सामने आ जाए कहा नहीं जा सकता। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 198 रनों का लक्ष्य दिया। जब आरआर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तो फैंस रविचंद्रन […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Apr 6, 2023 11:17
IPL 2023 RR vs PBKS Ravichandran Ashwin
IPL 2023 RR vs PBKS Ravichandran Ashwin

नई दिल्ली: आईपीएल में कब कौनसा सरप्राइज सामने आ जाए कहा नहीं जा सकता। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 198 रनों का लक्ष्य दिया। जब आरआर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तो फैंस रविचंद्रन अश्विन को देखकर चौंक गए।

फैंस रह गए हैरान

अश्विन को ओपनिंग पर आते और बल्ला थामे देख फैंस हैरान रह गए। सभी को उम्मीद थी कि जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ही ओपनिंग करेंगे, लेकिन अश्विन ने बड़ा सरप्राइज दे दिया। हालांकि वे ओपनिंग में फ्लॉप रहे और 4 गेंद खेलकर डक पर आउट हो गए। वहीं यशस्वी जयसवाल 8 गेंदों में 11 रन ही बना सके। तीसरे स्थान पर उतरे जोस बटलर 11 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अश्विन ने आईपीएल में ओपनिंग की है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: ‘उमरान मलिक ने कहा था तीन छक्के मारूंगा…’, चहल ने किया खुलासा

2013 में भी कर चुके हैं ओपनिंग

इससे पहले वह 2013 में एक मैच में ओपनिंग कर चुके हैं। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरे अश्विन ने माइकल हसी के साथ ओपनिंग की, लेकिन वे उस वक्त भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। अश्विन ने 13 गेंदों में 11 रन बनाए थे। जिसमें दो चौके शामिल रहे।

---विज्ञापन---
और पढ़िए  – IPL 2023 RR vs PBKS: शिखर धवन ने अपने ही खिलाड़ी को दिया झटका, मात्र 1 गेंद खेलकर बाहर हुआ धाकड़ बैटर

बटलर की चोट हो सकती है वजह

हालांकि अश्विन ने ओपनिंग क्यों की, इसके पीछे की वजह बटलर की चोट को बताया जा रहा है। बटलर आखिरी ओवर में कैच लेने के तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए थे। कैच पकड़ते समय बटलर की अंगुली चोटिल हो गई थी, जिसकी वजह से वह ओपनिंग करने नहीं आए। हालांकि इस बारे में टीम मैनेजमेंट ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 05, 2023 10:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.