IPL 2023: आईपीएल से पहले कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के अभिन्न अंग थे। लेकिन इस सीजन में वह नहीं दिखेंगे। कारण है पीठ की चोट। सर्जरी के बाद कृष्णा को सीजन से बाहर कर दिया गया है और आरआर ने अब उनके स्थान पर तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को टीम के साथ जोड़ा है। राजस्थान रॉयल्स ने जानकारी दी कि 26 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रैक्चर सर्जरी और इसके बाद होने वाली रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के कारण आईपीएल के 2023 सीजन में नहीं खेल पाएंगे।
और पढ़िए – PAK vs AFG: Copy-Paste…नसीम शाह बने शादाब खान, गिल्लियों में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो
संदीप शर्मा के पास है काफी अनुभव
संदीप शर्मा टूर्नामेंट में सबसे वरिष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं जिनके पास 100 से अधिक विकेट और 10 सीज़न का अनुभव है। आरआर उनकी तीसरी फ्रेंचाइजी होगी। इसके पहले संदीप शर्मा पांच सीजन पंजाब किंग्स के साथ और पांच सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बिताए हैं। संदीप भारत के लिए भी खेल चुके हैं।
और पढ़िए – PAK vs AFG: अफगानिस्तान की टीम में 21 साल के बल्लेबाज का डेब्यू, पाकिस्तान ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में चुना गया। वो दो अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। 2015 में भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर वो टीम के साथ थे। आईपीएल में संदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पंजाब के साथ अपने अंतिम सीज़न में आया, जिसमें उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट लिए। उन्होंने 104 मैचों में कुल 114 आईपीएल विकेट लिए हैं।
IPL 2023 मिनी-नीलामी में नहीं बिके संदीप
संदीप शर्मा SRH की योजनाओं का भी अभिन्न अंग थे। 2020 सीज़न के बाद संदीप की उपस्थिति कम होने लगी। उन्होंने 2021 में सिर्फ सात मैच और 2022 में पांच मैच खेले। संदीप को SRH ने रिटेन नहीं किया और पिछले साल IPL 2023 मिनी-नीलामी में किसी टीम ने उनपर पैसा नहीं लगाया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By