IPL 2023,RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। ये आरसीबी की पांचवी जीत थी और इसके बाद टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस काफी खुश नजर आए। उन्होंने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।
ये पिच चिन्नास्वामी से विपरित थी- फाफ
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में पिच काफी धीमी थी और इस पर रन बनाना मुश्किल नजर आ रहा था। पिच को लेकर फाफ डु प्लेसिस ने भी मैच के बाद जिक्र किया और कहा कि ये चिन्नास्वामी से एकदम विपरित थी। उन्होंने कहा कि ‘हमने पहले छह ओवरों में वास्तव में अच्छा खेला। तभी आप उसी तरह खेल सकते हैं। छह ओवर में पचास की साझेदारी करना मैच बदलने वाला था। पहले बल्लेबाजी करना अहम था। स्पिनरों के लिए कड़ी मेहनत थी। महिपाल ने भी गेंद को थाम लिया। यदि आप गेंद को अच्छे क्षेत्र में फेंक सकते हैं, तो स्कोर करना काफी कठिन होता है।’
और पढ़िए – IPL 2023: इस टीम और क्रिकेटर को पसंद करती हैं रश्मिका मंदाना, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
हमनें खिलाड़ियों से कहा था कि ये मैच जिताने वाला स्कोर है- फाफ डु प्लेसिस
वहीं उन्होंने आगे 127 रनों के छोटे से लक्ष्य के बारे में और गेंदबाजों को लेकर कहा कि -मुझे 135 पसंद आया होगा – मेरे दिमाग में यह वास्तव में अच्छा स्कोर था। मैदान पर जाने से पहले हमने खिलाड़ियों से कहा कि यह मैच जिताने वाला स्कोर है। लगा कि अगर हम पावरप्ले में 2-3 हासिल कर लेते हैं, खासकर केएल के नहीं होने से तो यह मुश्किल होगा। कर्ण के लिए सुपर खुश। वे उन लोगों में से एक जो हर समय कड़ी मेहनत करता है लेकिन पहचान नहीं पाता है। हेजलवुड की वापसी से अच्छा लगा।
मैच का लेखा-जोखा
इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 126/9 का स्कोर बनाया।जवाब में एसएसजी के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आरसीबी ने 62 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। इसके बाद टीम ने लगातार विकेट खोए। हालांकि, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 41 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
और पढ़िए – ACC Premier Cup: एशिया कप की दहलीज पर नेपाल और यूएई, रिजर्व डे पर जारी रहेगा फाइनल
जवाब में लखनऊ ने पॉवरप्ले के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए थे। आरसीबी के गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के सामने लखनऊ के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।